EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छोटा सा फ्लैट भी लगेगा बड़ा और लग्जरियस, मॉडर्न और एलिगेंट ट्विस्ट देने के लिए अपनाएं ये हैक्स


Home Decor Tips: आजकल बड़े शहरों में छोटे-छोटे फ्लैट और अपार्टमेंट्स काफी ज्यादा कॉमन हो गए हैं. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी होती है कि छोटा घर अक्सर तंग और बिखरा हुआ लगता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाकर आप अपने छोटे से घर को भी बड़ा और लग्जरियस दिखा सकते हैं. इसके लिए महंगे इंटीरियर डिजाइनर की जरूरत नहीं है, बस थोड़े से बदलाव और सही आइडियाज से घर का लुक पूरी तरह बदल सकता है. अगर आप एक छोटे से घर में रहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ स्मार्ट हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने छोटे से घर को भी बड़ा और खूबसूरत दिखा सकते हैं.

हल्के और न्यूट्रल कलर्स का इस्तेमाल

एक्सपर्ट्स के अनुसार घर की दीवारों और फर्नीचर में हल्के रंग जैसे सफेद, ऑफ-व्हाइट, पेस्टल शेड्स या बेज का इस्तेमाल करने से घर ज्यादा खुला और बड़ा लगता है. वहीं, डार्क कलर्स कमरे को छोटा दिखाते हैं, जबकि लाइट शेड्स लाइट को रिफ्लेक्ट करके स्पेस को बड़ा दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें: Home Decor Mistakes: इन चीजों की वजह से आपका खूबसूरत घर दिखता है गंदा, मेहमान भी आने से हैं कतराते

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को लाइट जलाकर सोते हैं तो हो जाएं सावधान! जानें कैसे मां लक्ष्मी का अपमान बन सकती है आपकी यह आदत

आईने का जादू

शायद आपको यह नहीं पता लेकिन आइने को घर में सही जगह पर लगाने से स्पेस विजुअली बड़ा दिखने लगता है. स्पेशली लिविंग रूम या डाइनिंग एरिया में बड़ी वॉल मिरर लगाने से घर में रोशनी भी फैलेगी और स्पेस भी बड़ा लगेगा. छोटे कमरे को बड़ा दिखाने का यह एक आसान और बजट-फ्रेंडली हैक है.

मल्टी फंक्शनल फर्नीचर चुनें

अगर आप छोटे घर को बड़ा दिखाना चाहते हैं तो आपके घर में मौजूद फर्नीचर हमेशा स्मार्ट होना चाहिए. जैसे, सोफा-कम-बेड, स्टोरेज वाले टेबल या फोल्डेबल डाइनिंग सेट. ऐसे फर्नीचर न सिर्फ जगह बचाते हैं बल्कि घर को क्लटर फ्री भी रखने में मदद करते हैं. मल्टी फंक्शनल फर्नीचर की वजह से घर ज्यादा ऑर्गनाइज्ड और मॉडर्न लगता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

लाइटिंग का रखें ख्याल

सही लाइटिंग छोटे घर को लग्जरियस टच देने का सबसे आसान तरीका है. सीलिंग लाइट्स, वॉल लैंप्स और फ्लोर लैंप्स का इस्तेमाल करके घर में ब्राइट और वॉर्म लुक दे सकते हैं. बता दें कमरे के कोनों में लाइट लगाने से स्पेस बड़ा और अट्रैक्टिव लगता है.

कम चीजें मतलब ज्यादा स्पेस

बता दें छोटे घर में ज्यादा सामान भरने से जगह हमेशा कम लगेगी. ऐसे में यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप मिनिमलिस्ट अप्रोच अपनाएं. कमरे में सिर्फ जरूरी चीजें रखें और उसे क्लटर-फ्री बनाएं। साफ-सुथरा और ऑर्गनाइज्ड घर हमेशा बड़ा और लग्जरी फील देता है.

परदे और फ्लोरिंग का रखें ख्याल

आपकी जानकारी के लिए बता दें हल्के और लंबे परदे कमरे की ऊंचाई को बड़ा दिखाते हैं. वहीं, अगर फ्लोर पर हल्के कलर की टाइल्स या लकड़ी का इस्तेमाल किया जाए तो घर और ज्यादा ओपन और एलीगेंट लगता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका