EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रोटी बनती है सख्त? तो अपनाएं ये 6 ट्रिक्स, मुंह में मक्खन की तरह घुलेगी


Soft Roti Tips: रोटी सख्त बनती है तो 6 आसान ट्रिक्स से आप सॉफ्ट रोटी बना सकते हैं. इन ट्रिक्स से आप पर आसानी से मुलायम रोटी बना सकते हैं. ये ट्रिक्स बेहद सिंपल और आसान है.

Soft Roti Tips: भारतीय रसोई में रोटी का खास महत्व है. शायद ऐसा कोई घर नहीं जहां ये रोजाना न बनता हो. लेकिन रोटी खाने वाले लोग अक्सर इस बात की शिकायत करते हैं कि उनकी बनाई रोटी मुलायम या सॉफ्ट नहीं बनती. जिससे खाने का स्वाद बिगड़ जाता है. अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है तो हम आपको आज ऐसी तरकीब बताएंगे जिसे फॉलो करने के बाद आपकी रोटी मुंह में मक्खन की तरह घुलेगी. इन ट्रिक्स को जानकर आपकी बनी रोटियां न सिर्फ मुलायम रहेंगी बल्कि खाने वाले तारीफ भी करेंगे.

आटे को अच्छे से गूंथें

रोटी के आटे को कम से कम 10-12 मिनट तक अच्छे से गूंथे. ध्यान रहे रोटी न ज्यादा सख्त रहे न ही गीला. बिल्कुल बैलेंस बनाकर चलना जरूरी है. जितना ज्यादा आटा गूंथा जाएगा, रोटी उतनी ही नरम बनेगी. अगर जरूरत हो तो आटा गूंथते समय उसमें हल्का-सा दूध सकते हैं. इससे रोटी नरम हो जाएगी.

Also Read: Sabudana Pakoda Chaat: खट्टी दही और तीखी चटनी के साथ हर बाइट में होगा स्वाद का धमाका, घर पर बनाएं क्रिस्पी और यमी साबूदाना पकोड़ा चाट

आटे को ढककर रख दें

आटा गूंथने के बाद उसे कम से कम 20-30 मिनट तक ढककर रख दें. इससे आटा सेट हो जाएगा और रोटी बेलने में भी आसानी होगी.

बेलने का सही तरीका

रोटी बेलते समय ध्यान रखें कि आटा ज्यादा दबाव डालकर न बेलें. हल्के हाथों से बेलें ताकि रोटी मुलायम बने और अच्छी तरह फूल सके.

तवे का तापमान सही रखें

रोटी पकाने के लिए तवा न ज्यादा गरम होना चाहिए और न ही ठंडा. अगर तवा बहुत गरम होगा तो रोटी जल सकती है और अगर ठंडा होगा तो रोटी सख्त बन जाएगी.

घी या मक्खन लगाएं

रोटी पकने के तुरंत बाद उस पर हल्का-सा घी या मक्खन लगाने से वह ज्यादा देर तक सॉफ्ट बनी रहती है.

कपड़े में लपेटकर रखें

बनी हुई रोटियों को साफ सूती कपड़े में लपेटकर रखें. इससे नमी बनी रहेगी और रोटियां देर तक मुलायम रहेंगी.

Also Read: Tamatar Rasam Recipe: गरमा-गर्म चावल के साथ खट्टे-तीखे टमाटर रसम का धमाका, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटने को हो जाएंगे मजबूर