इस फेस्टिव सीजन लाखों की भीड़ में दिखें सबसे अलग और खूबसूरत, इन हैक्स से मिनटों में पाएं पार्टी रेडी लुक
Festive Makeup Hacks: त्यौहारों का मौसम आने ही वाला है और ऐसे में हर किसी के मन में उत्साह और चेहरे पर एक खास तरह की चमक दिखाई देने लगी है. लेकिन जब बात मेकअप की आती है तो अक्सर महिलाएं इस सोच में पड़ जाती हैं कि जल्दी और आसान तरीके से पार्टी रेडी लुक कैसे पाया जाए? त्यौहारों की तैयारियों के बीच हर किसी के पास घंटों तक बैठकर मेकअप करने का समय नहीं होता, इसलिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि कुछ आसान हैक्स अपनाए जाएं. जब इन हैक्स को अपनाया जाता है तो मिनटों में ग्लैमरस और फ्रेश लुक मिल सकता है. अगर आपके दिमाग में भी यह दुविधा है कि त्यौहारों के आने वाले मौसम में कैसे मिनटों में पार्टी रेडी लुक पाया जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ फेस्टिव मेकअप हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी भीड़ में अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं.
क्लीन और हाइड्रेटेड स्किन से शुरुआत
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार मेकअप से पहले चेहरा अच्छी तरह से साफ करना काफी ज्यादा जरूरी है. इसके लिए फेसवॉश से चेहरा धोकर हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. आपकी इस आदत से मेकअप स्मूद रहेगा और स्किन पर क्रैकिंग नहीं होगी. आप चाहें तो फेस मिस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इससे इंस्टेंट फ्रेशनेस मिलती है.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
फाउंडेशन की जगह इनका इस्तेमाल
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो हैवी फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें. यह स्किन टोन को बराबर करती है और हल्की ग्लो भी देती है. इनके बाद ऊपर से थोड़ा कॉम्पैक्ट लगाकर बेस को अच्छे से सेट कर लें.
आई मेकअप पर दें ध्यान
परफेक्ट फेस्टिव लुक में आंखों पर किया गया मेकअप काफी फर्क डाल सकता है. अगर समय कम हो तो सिर्फ आईलाइनर और मस्कारा ही काफी है. आप अगर चाहें तो शिमरी आईशैडो की हल्की लेयर लगाकर आंखों को पार्टी रेडी बना सकती हैं. काजल लगाना कभी भी न न भूलें क्योंकि यह आंखों को डिफाइन करने का काम करती है.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: हर सुबह सिर्फ 3 स्टेप्स में बनाएं अपने चेहरे को ग्लोइंग और स्मूद, खूबसूरती ऐसी कि हर किसी की नजरें ठहरेंगी आप पर
ब्लश और हाइलाइटर से पाएं नेचुरल ग्लो
एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप फेस्टिव लुक पाना चाहती हैं तो आपका चेहरा कभी भी फ्लैट नहीं लगना चाहिए. इससे बचने के लिए गालों पर हल्का सा ब्लश और चीकबोन्स पर हाइलाइटर लगाने से इंस्टेंट ग्लो आ जाता है. अगर आपके पास हाइलाइटर नहीं है तो थोड़ा गोल्डन आईशैडो भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
होंठों को बनाएं अट्रैक्टिव
यह बात तो हर लड़की मानती ही होगी कि लिपस्टिक आपके पूरे लुक को बदल सकती है. इसी वजह से फेस्टिव सीजन में ब्राइट कलर जैसे रेड, पिंक या वाइन शेड्स बहुत अच्छे लगते हैं. अगर ज्यादा बोल्ड लुक नहीं चाहिए तो न्यूड शेड चुन सकती हैं और उसके ऊपर लिपग्लॉस लगा सकती हैं.
मेकअप को लंबे समय तक टिकाने का हैक
फेस्टिव सीजन में बार-बार मेकअप करने का समय नहीं मिलता और ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक बना रहे तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आपके पास सेटिंग स्प्रे नहीं है तो चेहरे पर हल्का गुलाबजल छिड़कें. इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और चेहरा फ्रेश दिखेगा.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: इन आदतों के कारण महिलाएं समय से पहले खो देती हैं अपनी जवानी, कम उम्र में ही चेहरे पर दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण