EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छोटी सी लगने वाली ये 7 गलतियां निगेटिव एनर्जी से भर देती है आपका घर, सुख और समृद्धि के लिए तरस जाता है इंसान


Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर हमें एक सुखद और समृद्ध जीवन की चाह रखते हैं तो इसमें बताये गए नियमों का हमें जरूर पालन करना चाहिए क्योंकि अगर इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाए तो यह हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएं भी ला सकता है. हमारे वास्तु शास्त्र में घर को लेकर भी कुछ नियम बताये गए हैं. हमारा घर सिर्फ ईंट और पत्थर से बना मकान नहीं होता, बल्कि यह हमारी खुशियों और एनर्जी का केंद्र होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज, उसके दरवाजों की दिशा से लेकर सजावट तक, हमारे जीवन पर गहरा असर डालती है. कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो घर में निगेटिव एनर्जी को बुला लेती हैं और सुख-शांति बिगाड़ देती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा पॉजिटिविटी और समृद्धि बनी रहे, तो इन 7 गलतियों को करने से हर कीमत पर बचना चाहिए. चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में विस्तार से.

टूटा हुआ शीशा या कांच

वास्तु के जानकारों की अगर मानें तो घर में टूटा हुआ शीशा या दरार वाला कांच रखना बेहद अशुभ होता है. यह घर की एनर्जी को खराब करता है और फैमिली मेंबर्स के बीच तनाव पैदा करता है. अगर आपके घर पर टूटा हुआ शीशा है तो उसे बिना देर किये वहां से हटा दें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

रुकी हुई घड़ी

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है या सही समय नहीं दिखा रही है, तो यह आपकी तरक्की में रुकावट डालती है. वास्तु शास्त्र में रुकी हुई घड़ी को रुकी हुई तरक्की का प्रतीक माना गया है. इस बात का ख्याल हमेशा रखें कि घर की सभी घड़ियां हमेशा सही समय पर चलती रहनी चाहिए.

घर का मुख्य दरवाजा गंदा होना

मान्यताओं के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा ही पॉजिटिव एनर्जी के लिए प्रवेश द्वार होता है. अगर यह गंदा है या आसपास कूड़ा पड़ा है, तो घर में निगेटिव एनर्जी आती है. खुशहाली के लिए दरवाजे को साफ-सुथरा रखें और शाम को वहां दीया भी जरूर जलाएं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

बिस्तर के नीचे सामान रखना

अक्सर लोगों में यह आदत देखी जाती है कि वे बिस्तर के नीचे सामान स्टोर कर लेते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर में स्ट्रेस और फिनांशियल प्रॉब्लम्स आती है. मान्यताओं के अनुसार बिस्तर के नीचे की जगह हमेशा खाली और साफ होनी चाहिए.

टूटे-फूटे या पुराने बर्तन

हमारा किचन की हमारे घर की एनर्जी को बैलेंस करके रखता है. ऐसे में अगर वहां टूटे-फूटे बर्तन रखे हैं तो यह निगेटिव असर डालते हैं. ऐसे बर्तनों को तुरंत हटा दें और केवल अच्छे और साफ बर्तनों का ही इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे पर नींबू-मिर्च टांगने के पीछे छिपे हैं कई चौंकाने वाले रहस्य, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

घर के कोनों में जाला लगना

वास्तु शास्त्र के अनुसार मकड़ी के जाले न केवल गंदगी का संकेत हैं, बल्कि यह घर की पॉजिटिव एनर्जी को भी रोकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि घर के कोनों को हमेशा साफ रखें और समय-समय पर वहां ध्यान दें.

गलत दिशा में आईना लगाना

अपने घर पर आपको आईना हमेशा सही दिशा में लगाना चाहिए. अगर बिस्तर के सामने आईना है, तो यह नींद और मेंटल पीस में रुकावट डाल सकता है. कोशिश करें कि आईना उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाया जाए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.