EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

25 मिनट में होगा तैयार, एक बार ट्राई किया तो हर बार यही खाएंगे


Moong Dal Cheela Roll: शाम को हल्की भूख लगे तो मूंग दाल चीला रोल है परफेक्ट स्नैक्स. प्रोटीन और फाइबर से भरपूर यह रेसिपी सिर्फ 25 मिनट में तैयार हो जाती है. टेस्टी और हेल्दी दोनों का मजा एक साथ पाएं.

Moong Dal Cheela Roll: अक्सर शाम के वक्त जब लोगों को हल्की भूख लगती है तो ऐसे में लोग कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने की तलाश में रहते हैं. ऐसे में हर दिन पकौड़े या समोसे खाना कभी सेहत के लिए ठीक नहीं होता है. अगर आप भी घर पर कुछ स्वादिष्ट, हेल्दी और हल्का खाना चाहते हैं तो आपके लिए मूंग दाल चीला रोल परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि यह न सिर्फ हेल्दी है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है. खास बात ये भी है कि इसे आप 25 से 30 मिनट में आसानी से घर पर बना सकते हैं. यानी कि जितनी देर आपको बाजार जाकर खाने में लगता है उतनी देर में आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं.

क्यों खास है मूंग दाल चीला रोल?

मूंग दाल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है. यह डिश पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराती है और ऊर्जा भी देती है. साथ ही इसमें डाला गया वेजिटेबल स्टफिंग इसे और भी पौष्टिक बना देता है.

Also Read: Dhaba Style Aloo Paratha: ढाबा स्टाइल बनाना है आलू का पराठा, तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो

मूंग दाल चीला रोल बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • मूंग दाल- 1 कप (भीगी हुई)
  • अदरक- 1 इंच टुकड़ा
  • हरी मिर्च- 1-2
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- आवश्यकतानुसार
  • स्टफिंग के लिए थोड़ी सी बारीक कटी हुई सब्जियां (प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी)
  • टमाटर सॉस या ग्रीन चटनी

मूंग दाल चीला रोल बनाने का तरीका

  • मूंग दाल को 2-3 घंटे भिगोकर मिक्सी में अदरक, हरी मिर्च और थोड़ा पानी डालकर पीस लें.
  • अब तवे को गरम करें और हल्का तेल लगाकर बैटर डालें. इसे पैनकेक की तरह फैला दें.
  • जब यह हल्का सिक जाए तो ऊपर से सब्जियों की स्टफिंग रखें और रोल कर लें.
  • इसे दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें.
  • गरमागरम मूंग दाल चीला रोल को टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें.

Also Read: वेज स्पेशल: सिर्फ 20 मिनट में बनाएं साबूदाना बिरयानी, नॉन वेज लवर्स भी कहेंगे- मजा आ गया!