EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

घर के हर कोने में करें ये छोटा बदलाव, होगा बड़ा फायदा


Vastu Tips: किस्मत बदलने के लिए बड़े प्रयास नहीं, घर में छोटे-छोटे वास्तु बदलाव ही काफी हैं. जानें ऐसे खास वास्तु टिप्स जो जीवन में सफलता और खुशहाली लाते हैं.

Vastu Tips: आज के तेज रफ्तार जीवन में घर केवल रहने की जगह नहीं, बल्कि हमारी ऊर्जा, मानसिक शांति और खुशहाली का केंद्र भी बन गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर कोने में छोटे बदलाव करने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. ये बदलाव न केवल मन को शांत करते हैं, बल्कि आर्थिक और पारिवारिक समृद्धि को भी बढ़ाते हैं.

प्रवेश द्वार होता है सफलता और समृद्धि का दरवाजा

घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ-सुथरा, रोशनी वाला और व्यवस्थित होता है. पीछे की ओर अव्यवस्था न हो. दरवाजे पर रंग-बिरंगे स्वागत चिन्ह या ताजगी बनाए रखने वाले पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में खुशहाली आती है.

Also Read: Vastu Tips: घर के दरवाजे पर लगी नेमप्लेट से कैसे जुड़ी होती है परिवार की तरक्की? जानें जीवन में सुख-समृद्धि लाने का राज

लिविंग रूम: खुली और संतुलित ऊर्जा

फर्नीचर को दीवार के पास रखें और कमरे के बीच का रास्ता खुला छोड़ें. यह ऊर्जा के स्वतंत्र प्रवाह को बढ़ाता है और परिवार में सामंजस्य लाता है. सोफा या कुर्सियों को दीवार से लगाकर रखने से कमरे का संतुलन बना रहता है.

किचन भी स्वास्थ्य और परिवार की खुशहाली वजह

किचन में हमेशा हरे पौधे और ताजगी बनाए रखें. रसोई के सिंक और स्टोव की दिशा वास्तु अनुसार रखें. किचन में सफाई और अनावश्यक चीजों को रखने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और परिवार में स्वास्थ्य और समृद्धि बढ़ती है.

बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कम रखें

बिस्तर को दीवार से लगाकर रखें और बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कम से कम रखें। यह बेहतर नींद और रिश्तों में सुधार लाने में मदद करता है। हल्के रंग की पर्दे और शांति देने वाले डेकोर आइटम रख सकते हैं.

बाथरूम और टॉयलेट की गंदगी नकारात्मक उर्जा बढ़ाती है

सफाई का विशेष ध्यान रखें। गंदगी और नमी नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं. नियमित सफाई, अच्छे वेंटिलेशन और खुशबूदार साबुन या एयर फ्रेशनर से माहौल सकारात्मक बने रहता है.

कोनों में हल्का रंग और लाइटिंग जरूरी

घर के कोनों में हल्के रंगों की पेंटिंग, छोटे पौधे या लाइटिंग लगाने से माहौल सकारात्मक बनता है और मानसिक शांति मिलती है.

Also Read: Vastu Tips For Money & Good Luck:घर में रखें ये 5 चीजें, कभी नहीं होगी सुख-शांति और धन की कमी