IRCTC Tour Package: जापान घूमने का सपना अब होगा पूरा. IRCTC ने यात्रियों के लिए नया इंटरनेशनल टूर पैकेज “जापान अल्पाइन वंडर्स एंड हेरिटेज एक्स मुंबई” लॉन्च किया है. इसमें टोक्यो, माउंट फूजी, ओसाका और क्योटो जैसे खूबसूरत शहरों की सैर का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: अगर आप जापान घूमने का सपना देख रहे हैं और बजट या प्लानिंग की वजह से अब तक यात्रा अधूरी रह गई है, तो आपके लिए खुशखबरी है. IRCTC ने यात्रियों के लिए नया इंटरनेशनल टूर पैकेज जापान अल्पाइन वंडर्स एंड हेरिटेज एक्स मुंबई लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आप आसानी से जापान की यात्रा कर सकते हैं, जिसमें कई खूबसूरत और दर्शनीय स्थल शामिल किए गए हैं.
कितनी लंबी होगी यात्रा?
यह पैकेज 10 दिन और 9 रातों का है, जिसमें यात्रियों को जापान की खूबसूरत जगहों की सैर कराई जाएगी. इस यात्रा में टोक्यो, माउंट फूजी, हकोन, मात्सुमोतो, अल्पाइन रूट, टोयामा, हिरोशिमा, ओसाका और क्योटो जैसे शहर शामिल हैं.
Step into the heart of Japan with IRCTC’s 9N/10D all-inclusive package! Travel through iconic locations like Tokyo, Mt. Fuji, Hakone, Matsumoto, Alpine Route, Toyama, Hiroshima, Osaka, and Kyoto. Book now!https://t.co/zU30WO4xgq
(packageCode=WMO039)#IRCTCTourism… pic.twitter.com/91rPnA8oAf
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 11, 2025
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
- 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा
- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल
- पूरे टूर में अंग्रेज़ी बोलने वाला प्रोफेशनल गाइड
- ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस (70 वर्ष से कम आयु वालों के लिए)
पैकेज की कीमतें
- सिंगल शेयरिंग- ₹3,97,400
- डबल/ट्रिपल शेयरिंग- ₹3,29,700 प्रति व्यक्ति
- बच्चे (4–11 वर्ष)- ₹2,76,200
कैसे करें बुकिंग?
इस टूर का पैकेज कोड WMO039 है. इच्छुक यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुकिंग कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 8287931886 पर संपर्क किया जा सकता है.
क्यों चुनें यह पैकेज?
इस पैकेज में यात्रियों को अलग से खाने-पीने पर खर्च नहीं करना पड़ेगा. साथ ही गाइड और मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी शामिल है. सबसे खास बात यह है कि जापान की प्रमुख जगहों को एक ही यात्रा में कवर करने का मौका मिलेगा.