Vastu Tips: किस्मत और तरक्की केवल मेहनत से नहीं बल्कि आपके घर की पॉजिटिव एनर्जी से भी जुड़ी होती है. वास्तु शास्त्र कहता है कि पंखे और लाइट्स जैसी साधारण चीजें भी आपके जीवन की दिशा बदल सकती हैं. चलिए जानते हैं लाइट्स और पंखों से जुड़े खास नियम.
Vastu Tips: अक्सर जब हम घर की सजावट और वास्तु की बात करते हैं तो हमारा ध्यान दरवाजों, खिड़कियों या घर की दिशा पर ही जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में लगे पंखे और लाइट्स भी आपकी किस्मत और तरक्की पर गहरा असर डाल सकते हैं? जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार पंखे और लाइट्स जैसी साधारण सी दिखने वाली चीजें भी घर की एनर्जी को अफेक्ट करती हैं. अगर ये सही जगह या हालात में न हों तो यह न केवल निगेटिविटी फैलाते हैं बल्कि जीवन में रुकावटें भी ला सकते हैं. वहीं, इन्हें सही तरीके से लगाया और संभाला जाए तो यह घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिविटी का फ्लोजीवन में बढ़ सकता है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
पंखों से जुड़ी बातें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे पंखे केवल हवा ही नहीं बल्कि एनर्जी का भी प्रवाह करते हैं. अगर पंखा सीधा आपके सिर के ऊपर लगा हो तो यह बेचैनी और स्ट्रेस बढ़ा सकता है. खराब या हिलता हुआ पंखा अस्थिरता का संकेत देता है और गंदे ब्लेड आलस और थकान को बढ़ाते हैं. इसलिए पंखों को हमेशा साफ और अच्छी कंडीशन में रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
लाइट्स का घर की एनर्जी पर असर
वास्तु के जानकारों के अनुसार लाइट्स भी घर में पॉजिटिविटी और नेगेटिविटी लाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. धुंधली या टिमटिमाती लाइट्स निगेटिविटी बढ़ाती हैं और मन को अशांत करती हैं. जले हुए बल्ब को दरिद्रता की निशानी माना जाता है वहीं, बहुत ज्यादा लाल या काली रोशनी गुस्से और झगड़े को बढ़ावा देती है. इसलिए घर में ब्राइट और बैलेंस्ड लाइट का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है.
क्यों होता है ऐसा असर?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर मौजूद हर चीज एनर्जी का संचार करती है. पंखे और लाइट्स से निकली एनर्जी सीधे आपके मूड और सोच को अफेक्ट करती है. खराब पंखे या लाइट्स अनजाने में ही घर में नेगेटिविटी फैलाते हैं और तरक्की में रुकावट डालते हैं.
किन बातों का रखें ध्यान?
वास्तु के जानकारों के अनुसार घर की एनर्जी को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए पंखों और लाइट्स की समय-समय पर सफाई करें और खराब बल्ब तुरंत बदलें. बेडरूम और स्टडी रूम में हल्की और सॉफ्ट रोशनी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा पंखें को सिर के ठीक ऊपर न लगाकर थोड़ी साइड में फिट करवाएं. साथ ही घर में नेचुरल लाइट और वेंटिलेशन आने दें.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका