EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चेहरे पर दिखे ये 6 संकेत, खतरे की घंटी बज चुकी है! तुरंत डॉक्टर के पास जाएं वरना जान हलक में


Facial Signs of Disease: चेहरा सिर्फ पहचान का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य का आईना भी है. विशेषज्ञों और मेडिकल रिसर्च के अनुसार, चेहरे पर दिखने वाले छोटे बदलाव कई गंभीर बीमारियों की शुरुआती चेतावनी दे सकते हैं, जिन्हें पहचानना जरूरी हो जाता है. अगर हम इन संकेतों को न पहचाने तो बाद में हमें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

त्वचा और आंखें पीला पड़ जाना लिवर की समस्या

यदि आपकी त्वचा या आंखों का रंग पीला दिखने लगे, तो यह लिवर की बीमारी जैसे हेपेटाइटिस, सिरोसिस या गिल्बर्ट सिंड्रोम का संकेत हो सकता है. पीलेपन के साथ थकान, भूख न लगना, और पेट में दर्द भी दिखाई दे सकते हैं. शुरुआती चरण में ये संकेत नजरअंदाज करने से बीमारी बढ़ सकती है.

Also Read: Yoga Tips: उज्जयी प्राणायाम : हर मौसम में निरोगी रहने का उपाय

चेहरे की सूजन-किडनी और हार्ट की समस्या

चेहरे पर अचानक सूजन या फूलना अक्सर किडनी की खराबी, शरीर में पानी की अधिकता या दिल की समस्या का संकेत देता है. आंखों के नीचे सूजन, होंठों का फूला होना और पूरे चेहरे में फुलापन इन रोगों के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. समय रहते इलाज न होने पर गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं.

मुंहासे और मेटाबॉलिक समस्या

गंभीर और लगातार मुंहासे सिर्फ त्वचा की समस्या नहीं होती है. शोधों के अनुसार किशोरों और युवाओं में उच्च C-peptide और TyG index से मुंहासे की गंभीरता बढ़ती है. यह शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध या मधुमेह का संकेत दे सकता है. चेहरे पर लगातार गंभीर मुंहासे दिखाई देने पर डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है.

अचानक बीमार होने के संकेत

कई अध्ययन में इस बात का पता चला है कि लोग सिर्फ कुछ सेकंड के लिए किसी की फोटो देखकर भी अचानक बीमार व्यक्ति को पहचान सकते हैं. मुख्य संकेत हैं.

  • होंठ और त्वचा का फीका रंग
  • आंखों के पल्लू झुके होना
  • चेहरे का सूजना
  • मुंह के कोने झुकना
  • आंखों की लालिमा

ये संकेत बीमारी की शुरुआती अवस्था में दिखाई देते हैं और समय रहते इलाज शुरू करने में मदद कर सकते हैं.

लाइम डिजीज

ब्लैक-लेग्ड टिक के काटने के बाद चेहरे, हाथ या पैरों पर बुल्स-आई जैसे लाल चकत्ते दिखाई दे सकते हैं. शुरुआती स्टेज में चेहरे पर दाने और फ्लू जैसे लक्षण होते हैं. देर से इलाज न होने पर यह हृदय और नसों में गंभीर समस्या का कारण बन सकता है.

अन्य संकेत

  • असामान्य मोल्स या मस्से होना त्वचा कैंसर का संकेत है
  • चेहरे पर जल्दी झुर्रियां या उम्र से अधिक दिखना ये मस्तिष्क संबंधी समस्या हो सकती है.

Also Read: Health Tips: क्यों ब्रेकफास्ट स्किप करना बन सकता है डायबिटीज और मोटापे की बड़ी वजह?