EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hartalika Teej पर पहनें हरे रंग की साड़ी ये ग्रीन शेड्स हैं ट्रेंडिंग में


Green Saree: Hartalika Teej का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं सजधज कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. तीज पर विशेष रूप से सुहागले रंग जैसे की से हरे, पीले लाल गुलाबी रंग की साड़ी पहनने की परंपरा है क्योंकि यह रंग सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

हरतालिका तीज पर हरे रंग की साड़ी पहनना सिर्फ परंपरा ही नहीं बल्कि इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. हरा रंग जीवन, नई शुरुआत, सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक है.

आप इस तीज पर ग्रीन साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो चलिए जानते हैं हरे रंग के कुछ ट्रेंडिंग शेड्स जिनमें आप पा सकती हैं एक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक.

Hartalika Teej Green Saree: 8 ट्रेंडिंग ग्रीन साड़ी शेड्स

Women Wearing A Pista Green Saree With Golden Border, Perfect For Teej Celebration.
Teej special green saree look

1. पिस्ता ग्रीन साड़ी | Pista Green Saree

पिस्ता ग्रीन रंग हल्का और आकर्षक दिखता है. यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो सादगी के साथ एलिगेंट लुक चाहती हैं. पिस्ता ग्रीन साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर या ज़री वर्क आपके लुक को और निखार सकता है.

2. लाइट ग्रीन साड़ी | Light Green Saree

लाइट ग्रीन शेड आपको फ्रेश और ग्रेसफुल लुक देता है. यह खासतौर से दिन के समय पूजा या सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. सिल्क या जॉर्जेट की लाइट ग्रीन साड़ी पर ट्रेडिशनल ज्वेलरी आपके लुक को पूरा करती है.

3. सी ग्रीन साड़ी | Sea Green Saree

सी ग्रीन साड़ी आपको मॉडर्न और स्टाइलिश टच देती है. अगर आप ट्रेंडी लेकिन सिंपल रहना चाहती हैं, तो सी ग्रीन साड़ी चुनना एक अच्छा विकल्प है. इसे सिल्वर ज्वेलरी के साथ कैरी करने पर यह और खूबसूरत लगेगी.

Image 307
Green saree styling tips for hartalika teej 2025

4. डार्क ग्रीन साड़ी | Dark Green Saree

डार्क ग्रीन रंग हमेशा से ट्रेडिशनल फंक्शन और त्यौहारों में खास रहा है. यह शेड गहरे और रॉयल लुक के लिए परफेक्ट है. डार्क ग्रीन बनारसी या सिल्क साड़ी तीज की पूजा के लिए आदर्श मानी जाती है.

5. बॉटल ग्रीन साड़ी | Bottle Green Saree

बॉटल ग्रीन एक क्लासी और रिच शेड है जो हर महिला पर फबता है. यह साड़ी खासतौर से नाइट फंक्शन और पूजा के बाद होने वाले सेलिब्रेशन में आपके लुक को रॉयल बनाती है.

6. सेज ग्रीन साड़ी | Sage Green Saree

अगर आप कुछ यूनिक और सोबर चाहती हैं तो सेज ग्रीन साड़ी आपके लिए बेस्ट है. यह हल्का सा ऑफ-ग्रीन टोन वाला शेड है जो मिनिमलिस्ट लुक देने के लिए परफेक्ट है.

Dark Green Saree
Green banarasi saree look for teej

7. ऑलिव ग्रीन साड़ी | Olive Green Saree

ऑलिव ग्रीन शेड आजकल युवतियों के बीच काफी ट्रेंडिंग है. यह आपको एथनिक और मॉडर्न दोनों तरह का लुक देता है. ऑलिव ग्रीन कॉटन या शिफॉन साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए भी एकदम सही है.

8. एमरल्ड ग्रीन साड़ी | Emerald Green Saree

एमरल्ड ग्रीन रंग बेहद रॉयल और ग्लैमरस शेड है. यह साड़ी आपको नायाब और ग्रेसफुल लुक देती है. जरी वर्क या सीक्वेंस वाली एमरल्ड ग्रीन साड़ी तीज पर आपको सबसे अलग दिखाएगी.

Teej Green Saree Styling Tips: तीज लुक को पूरा करने के लिए स्टाइलिंग टिप्स

  • हरे रंग की साड़ी को गोल्डन, सिल्वर या कोंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें.
  • ट्रेडिशनल गहनों जैसे मांगटीका, चूड़ियां और नथ पहनकर अपने लुक को पूरा करें.
  • मेहंदी और बिंदी लगाना ना भूलें क्योंकि ये तीज के श्रृंगार का अहम हिस्सा हैं.

इस हरतालिका तीज पर हरे रंग की साड़ी पहनकर आप न सिर्फ परंपरा निभा सकती हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिख सकती हैं. हर शेड आपके लुक में अलग निखार लाएगा.अपनी पर्सनालिटी और पसंद के अनुसार ग्रीन साड़ी का चुनाव करें और इस तीज को और भी खास बनाएं.

Also Read: Green Saree Designs: सावन और हरियाली तीज पर पहनें ये हरी साड़ियों के बेस्ट डिजाइन

Also Read: Teej Saree Look Ideas: तीज पर ट्राइ करें ये 7 ट्रेडिशनल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल

Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन