EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ग्लैमरस मेकअप के साथ पाएं डिवा वाला लुक, अपनाएं ये लेटेस्ट ट्रेंडस


Hartalika Teej Makeup Ideas: हरतालिका तीज पर आप भी दिखना चाहती है सबसे सुंदर औऱ आकर्षक तो यह आर्टिकल आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कुछ ट्रेंडी मेकअप आइडियाज जिससे आप अपने लुक को बना सकती है और भी खास.

Hartalika Teej Makeup Ideas: हरतालिका तीज का त्योहार महिलाओं के पसंदीदा त्योहारों में से एक है. इस दिन न केवल व्रत और पूजा का महत्व है बल्कि श्रृंगार और सजावट अहम भूमिका निभाती है. इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. हर महिला चाहती है कि वह इस खास मौके पर सबसे ज़्यादा सुंदर और आकर्षक दिखे. अगर आप भी तीज पर अपने लुक को सुंदर और ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो यहाँ आपके लिए हैं 10 शानदार मेकअप आइडियाज जिससे सबकी नजरें बस आप पर टिकीं रहेंगी.

  • क्लीन और फ्रेश बेस मेकअप :सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करें और प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे. इसके बाद हल्का फाउंडेशन, बीबी या सीसी क्रीम लगाएं. इससे आपका लुक नेचुरल और फ्रेश दिखेगा.
  • ग्रीन शेड्स का मैजिक : तीज पर हरे रंग का खास महत्व है.अपने लुक में ग्रीन आईशैडो का इस्तेमाल करें और गोल्डन या ब्रॉन्ज शेड मिलाकर आंखों को डिफाइन करें.
  • काजल और आईलाइनर से बोल्ड लुक : काजल और विंग्ड आईलाइनर आपकी आंखों को डिवा लुक देते हैं. इससे आंखें और भी आकर्षक नजर आती हैं.
  • मस्कारा जरूर लगाएं : मस्कारा आपकी आईलैशेस को वॉल्यूम और डिफिनेशन देता है. यह आपके आई मेकअप को कंप्लीट करता है.
  • परफेक्ट लिपस्टिक शेड : लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए सही लिपस्टिक चुनना जरूरी है. इस वक्त न्यूड शेड्स काफी ट्रेंड में हैं लेकिन आप अपनी साड़ी और आउटफिट से मैच करती लिपस्टिक चुनें.चाहें तो लिप ग्लॉस का फाइनल टच दें.
  • ब्लश से लाएं नैचुरल ग्लो : गालों पर हल्का पीच या रोज पिंक ब्लश लगाएं. इससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग लगेगा.
  • हाईलाइटर से पाएं ब्राइटनेस :चीकबोन, नोज और जॉ लाइन पर हल्का हाईलाइटर लगाएं. यह आपके लुक को और भी ब्राइट और आकर्षक बना देगा.
  • हेयरस्टाइल : हेयरस्टाइल आपके लुक को कम्प्लीट करता है. आप गजरे के साथ जुड़ा बना सकती हैं या फिर हल्के कर्ल्स के साथ ओपन हेयर रख सकती हैं.

Also Read : Teej Lehenga Design 2025: इस तीज दिखना है खूबसूरत तो ट्राय करें ये लहंगा डिजाइन

Also Read :Minimalist Mehndi Designs For Teej 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं ये सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Also Read : Hariyali Teej Mehndi Design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Also Read : Easy Mehndi Designs For Teej: लगाएं ये 10 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स,हर कोई पूछेगा राज