EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुबह से शाम तक नहीं बिगड़ेगा मेकअप! पूरे दिन चेहरे पर रहेगा फ्रेश ग्लो, जरूर आजमाएं ये 7 ट्रिक्स


Beauty Tips: अक्सर सुबह के समय काफी ज्यादा मेहनत से किया गया मेकअप कुछ ही घंटों में खराब हो जाता है. गर्मी, पसीना या ऑयली स्किन होने की वजह से मेकअप पिघलने लगता है और चेहरा डल और बेजान दिखने लग जाता है. ऐसे में जरुरी है कि आप मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए सही ट्रिक्स अपनाएं. ये छोटी-छोटी ट्रिक्स आपकी बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकती हैं और जब आप इन्हें रेगुलर बेसिस पर अपनाना शुरू करेंगी तो आपको खुद चीजें काफी ज्यादा आसान और बेहतर लगने लगेंगी. तो चलिए मेकअप को लंबे समय तक बिलकुल फ्रेश रखने के कुछ ट्रिक्स जानते हैं.

चेहरे की क्लीनिंग करें

अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक टिका हुआ और फ्रेश रहे तो ऐसे में मेकअप करने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ जरूर कर लें. धूल, पसीना और ऑयल को हटाने के लिए हल्के फेसवॉश से चेहरा धोएं. अच्छे से साफ किये गए स्किन पर किया गया मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है.

यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: नहाने से पहले चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा दाग-धब्बों से छुटकारा, हर कोई होगा निखार का दीवाना

मॉइश्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल

मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए चेहरे पर लाइट मॉइश्चराइजर लगाने के बाद प्राइमर जरूर लगाएं. बता दें प्राइमर स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप को पिघलने और खरान होने से रोकता है. खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए प्राइमर बहुत फायदेमंद होता है.

लाइट और वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स चुनें

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें काफी हैवी फाउंडेशन या क्रीम बेस मेकअप जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए हल्के और वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहता है.

लेयरिंग का फॉर्मूला अपनाएं

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार एक बार में ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जगह पर आपको हल्के-हल्के लेयर में इसे लगाना चाहिए. जैसे फाउंडेशन की पतली लेयर पहले लगाएं और फिर जरूरत हो तो दूसरी लेयर. ऐसा करने से मेकअप पसीने या गर्मी में जल्दी नहीं बिगड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद

पाउडर से मेकअप सेट करें

मेकअप को ज्यादा देर तक फ्रेश रखने के लिए फाउंडेशन या कंसीलर लगाने के बाद चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर या ट्रांसलूसेंट पाउडर जरूर लगाएं. यह मेकअप को लॉक करता है और ऑयल को कंट्रोल करता है. मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए टी-जोन पर हल्के हाथ से पाउडर लगाना न भूलें.

मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल

आजकल मार्केट में मेकअप सेटिंग स्प्रे आसानी से मिल जाता है जिसे आपको मेकअप के बाद हल्के से चेहरे पर स्प्रे करना चाहिए. यह मेकअप को लंबे समय तक स्मज फ्री बनाकर रखता है.

दिनभर टच-अप करते रहें

अगर आप बाहर हैं तो अपने बैग में कॉम्पैक्ट पाउडर, ब्लॉटिंग पेपर और लिपस्टिक जरूर रखें और थोड़े-थोड़े समय पर हल्का टच-अप करते रहें. जब आप ऐसा करेंगी तो आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और नेचुरल लगेगा.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: हर सुबह सिर्फ 3 स्टेप्स में बनाएं अपने चेहरे को ग्लोइंग और स्मूद, खूबसूरती ऐसी कि हर किसी की नजरें ठहरेंगी आप पर