EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ब्रेकफास्ट ऐसा जिसे खाकर बच्चे खुशी-खुशी जाएंगे स्कूल, सिर्फ 10 मिनट में बनाएं मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच


Mix Veg Hung Curd Sandwich Recipe: अगर आप सुबह के नाश्ते में कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो ऐसे में मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसे आप शाम की चाय के साथ भी परोस सकते हैं.

Mix Veg Hung Curd Sandwich Recipe: अगर आप सुबह के नाश्ते या शाम की चाय के साथ कुछ हल्का, हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. हंग कर्ड यानी गाढ़ा दही, इसे बनाने के लिए दही को एक मलमल के कपड़े में डालकर लटका दिया जाता है ताकि उसमें मौजूद अतिरिक्त पानी निकल जाए और सिर्फ गाढ़ा दही रह जाए. यह सैंडविच में मेयोनीज या बटर का हेल्दी अल्टरनेटिव होता है. यह सैंडविच सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी काफी ज्यादा पसंद आता है क्योंकि इसमें हेल्दी सब्जियों का स्वाद और हंग कर्ड की क्रीमीनेस दोनों ही शामिल होते हैं. तो चलिए जानते हैं मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच बनाने की सबसे आसान रेसिपी.

मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • हंग कर्ड – 1 कप
  • ब्रेड स्लाइस – 6 पीस, ब्राउन ब्रेड या मल्टीग्रेन ब्रेड लें तो ज्यादा हेल्दी रहेगा
  • खीरा – आधा कप बारीक कटा हुआ
  • गाजर – आधा कप कद्दूकस किया हुआ
  • शिमला मिर्च – आधा कप, बारीक कटी हुई, किसी भी रंग की
  • प्याज – एक चौथाई कप बारीक कटा हुआ, ऑप्शनल
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई या स्वादानुसार
  • धनिया पत्तियां – 2 चम्मच बारीक कटी हुई
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • चाट मसाला – आधा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • बटर या ऑलिव ऑयल – सेंकने के लिए

यह भी पढ़ें: Sabudana Salad Recipe: पूरे दिन रहेंगे एक्टिव और एनर्जेटिक! मिनटों में तैयार करें चटपटा और हेल्दी साबूदाना सलाद

यह भी पढ़ें: Suji Chocolate Pancake Recipe: पूरे दिन रहेगी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, सॉफ्ट और फ्लफी सूजी चॉकलेट पैनकेक के साथ करें दिन की शुरुआत

मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बड़े बाउल में हंग कर्ड डालें और इसमें बारीक कटा हुआ खीरा, गाजर, शिमला मिर्च, प्याज और हरी मिर्च डालें.
  • अब इसमें काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसके ऊपर से बारीक कटा हुआ धनिया डालें अब आपकी हेल्दी और क्रीमी फिलिंग तैयार है.
  • अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उस पर तैयार किया हुआ हंग कर्ड मिक्सचर अच्छे से फैलाएं. अब इसके ऊपर दूसरी ब्रेड स्लाइस रखकर हल्के हाथ से दबाएं.
  • आप चाहें तो इसे तवे पर हल्का मक्खन लगाकर दोनों तरफ से सेंक सकते हैं. अगर आपके पास सैंडविच मेकर या ग्रिलर है, तो उसमें भी इसे गोल्डन ब्राउन होने तक ग्रिल करें.
  • तैयार मिक्स वेज हंग कर्ड सैंडविच को बीच से तिरछा काट लें और टोमैटो सॉस या ग्रीन चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें.

यह भी पढ़ें: Sabudana Pancake Recipe: क्रिस्पी और हेल्दी स्नैक जो हो जाए 10 मिनट में तैयार, बच्चों के टिफिन और शाम की भूख के लिए परफेक्ट रेसिपी