EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शाम की चाय का मजा डबल, 30 मिनट में बनाएं क्रिस्पी-क्रंची चिकन कटलेट, स्वाद ऐसा कि वेज छोड़ देंगे


Chicken Cutlet Recipes: शाम की चाय के साथ अगर बोरिंग स्नैक्स खाकर थक गए हैं तो अब घर पर बनाएं क्रिस्पी-क्रंची चिकन कटलेट. 30 मिनट में तैयार, हेल्दी और टेस्टी डिश, जिसे खाकर वेज भूल जाएंगे.

Chicken Cutlet Recipes: अगर आप नॉन-वेज स्नैक्स के शौकीन है लेकिन एक ही तरह डिश खाकर बोर हो चुके हैं तो थोड़ा रूकिये आज हम आपको चिकन की ऐसी डिश बताएंगे जो न सिर्फ खाने में हेल्दी होगा बल्कि स्वाद भी आएगा. इस डिश का नाम है चिकन कटलेट. आपने हमेशा वेज कटलेट के बारे में ही सुना होगा लेकिन चिकन कटलेट भी बेहद स्वादिष्ट होता है. अगर आप इसे घर बनाते हैं तो इसकी खुशबू से ही पड़ोसी भी खींचे चले आएंगे. खास बात यह है कि इन्हें घर पर बनाना बेहद आसान है और इसे मात्र 30 से 40 मिनट में बनाया जा सकता है.

चिकन कटलेट के लिए सामग्री (Ingredients)

⦁ चिकन (बोनलेस, उबला और मैश किया हुआ) – 250 ग्राम
⦁ आलू (उबले और मैश किए हुए) – 2 मध्यम आकार
⦁ प्याज (बारीक कटा हुआ) – 1
⦁ हरी मिर्च (बारीक कटी) – 2
⦁ अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टीस्पून
⦁ गरम मसाला – 1/2 टीस्पून
⦁ लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
⦁ धनिया पत्ता – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा)
⦁ नमक – स्वादानुसार
⦁ ब्रेडक्रम्ब्स – 1 कप
⦁ अंडा – 1 (फेंटकर तैयार किया हुआ)
⦁ तेल – तलने के लिए

Also Read: Sabudana Chikki Recipe: गुड़ और साबूदाना से बनाएं क्रिस्पी साबूदाना चिक्की, हेल्थ और टेस्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

चिकन कटलेट बनाने का तरीका (Method)

  1. सबसे पहले चिकन और आलू को अच्छे से मैश कर लें.
  2. इसमें प्याज, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  3. अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे कटलेट के आकार दें.
  4. कटलेट को पहले अंडे में डुबोएं और फिर ब्रेडक्रंब्स में लपेटें.
  5. एक कड़ाही में तेल गर्म करें और कटलेट को मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें.
  6. इसे गरमा-गरम चाय या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Also Read: बोरिंग चाय को बाय, 20 मिनट में बनाएं साबूदाना बबल टी नये फ्लेवर के साथ, स्वाद और एनर्जी दोनों मिलेगा