EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ये 3 परदे आपके लिए खोलेंगे खुशियों का ताला, जानें कौन करेगा बर्बाद


Vastu Tips: जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कौन-से परदे आपके लिए खुशियों का ताला खोलेंगे और कौन आपके संबंध, स्वास्थ्य और धन पर बुरा असर डाल सकते हैं. सही रंग, डिजाइन और सामग्री अपनाकर बनाएं घर में पॉजिटिव एनर्जी.

Vastu Tips: घर का शयनकक्ष सिर्फ आराम और नींद का ही स्थान नहीं होता, बल्कि यह आपकी मानसिक स्थिति, संबंधों और जीवन की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में परदे कैसे हैं और किस रंग या कपड़े के बने हैं, यह भी आपके जीवन की सुख-शांति और समृद्धि पर गहरा असर डालता है.

किस तरह के परदे अपनाएं

हल्के और सॉफ्ट कलर- बेडरूम के लिए हल्के गुलाबी, हल्के हरे, लैवेंडर या क्रीम रंग के परदे सबसे शुभ माने जाते हैं. ये रंग शांति, प्यार और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं.

कॉटन या सिल्क के परदे- प्राकृतिक कपड़े जैसे कॉटन या सिल्क से बने परदे ऊर्जा के संतुलन को बनाए रखते हैं और बेहतर नींद में मदद करते हैं.

साफ-सुथरे और हल्के डिजाइन- वास्तु कहता है कि बेडरूम के परदे ज्यादा भारी डिजाइन या डार्क पैटर्न वाले न हों. साधारण और हल्के डिजाइन सकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं.

Also Read: Vastu Tips: क्यों टूटे हुए बर्तन और शीशे मचा देते हैं घर में बर्बादी? जानें वास्तु शास्त्र का छिपा रहस्य

किन परदों से करें परहेज

काले और गहरे रंग- काले, डार्क ग्रे या बहुत गहरे रंग के परदे बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और मन में तनाव पैदा करते हैं.

लाल रंग के भारी परदे- गहरे लाल रंग के परदे क्रोध और अनावश्यक तनाव को बढ़ा सकते हैं. यह पति-पत्नी के रिश्तों में अनचाही खटास भी ला सकते हैं.

गंदे या फटे हुए परदे- पुराने, धूल भरे या फटे हुए परदे आर्थिक रुकावट और मानसिक अस्थिरता का कारण बनते हैं.

Also Read: Vastu Tips: शादीशुदा जीवन में प्यार और समझ बढ़ाने के आसान वास्तु उपाय