Easy Mehndi Designs For Teej: अगर आप भी तीज पर ढूंढ रही हैं कम टाइम में लगने वाली आसान मेंहदी डिजाइन तो ये 10 सिंपल और ट्रेंडिंग मेंहदी डिजाइन को जरुर ट्राय करें.
Easy Mehndi Designs For Teej: तीज का त्योहार नजदीक है और हर महिला चाहती है कि वह इस खास दिन पर सबसे सुंदर और पारंपरिक दिखे. मेंहदी न सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक होती है बल्कि यह शुभता और प्रेम का भी संकेत मानी जाती है.

अगर आप भी जल्दी में हैं या कुछ आसान और स्टाइलिश मेंहदी डिजाइन ढूंढ़ रही हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 10 बेहद आसान और खास मेहंदी डिजाइंस जो आपके हाथों को देंगे एक ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक वो भी बिना किसी प्रोफेशनल की मदद के.

अरेबिक बेल डिजाइन (Arabic Bel Design) : यह डिजाइन एक तरफ से शुरू होकर उंगलियों तक जाती है. इसमें फूल, पत्ते और मोती के पैटर्न होते हैं. दिखने में एलिगेंट और लगाना बेहद आसान.

फ्लोरल टिक्की डिजाइन (Floral Tikki Design): गोल टिक्की को बीच में बनाएं और चारों ओर छोटे फूल और डॉट्स से सजाएं. यह पारंपरिक लुक देने के साथ-साथ जल्दी भी लग जाती है.

फिंगर टिप डिजाइन (Finger Tip Only): अगर समय कम है तो उंगलियों पर हल्की बेल या फूलों की डिजाइन बना सकती हैं. दिखने में स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है.

मॉडर्न आर्ट डिजाइन : यह डिजाइन ज्यामितीय आकृतियों और साफ लाइनों का मिश्रण होता है. ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी मिलता है.

डॉट्स और स्वर्ल्स (Dots & Swirls) : बिल्कुल सिंपल डिजाइन जिसमें सिर्फ घुमावदार रेखाएं और डॉट्स से खूबसूरत पैटर्न बनाया जाता है. शुरुआती लोगों के लिए परफेक्ट.

Also Read :Minimalist Mehndi Designs For Teej 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं ये सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Hariyali Teej Mehndi Design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन