EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

घर बनाने से पहले सही प्लॉट कैसे चुनें? जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए जरूर पढ़ें ये वास्तु टिप्स


Vastu Tips: अगर आप नया घर बनाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहला कदम है सही प्लॉट का चुनाव. वास्तु शास्त्र के अनुसार प्लॉट का चुनाव बहुत मायने रखता है, क्योंकि जमीन की दिशा, आकार और आसपास का माहौल आपके जीवन पर सीधा असर डालता है. सही प्लॉट न केवल आपको सुख-समृद्धि देता है बल्कि परिवार में खुशियां और तरक्की भी लाता है. ऐसे में अगर आप आने वाले समय में एक नया प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं या फिर खरीद रहे हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की और मददगार होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको रखना चाहिए जब आप एक नया प्लॉट खरीद रहे हों तो. तो चलिए जानते हैं प्लॉट खरीदते समय किन बातों का ध्यान हमें रखना चाहिए.

प्लॉट की दिशा

वास्तु शास्त्र में उत्तर और पूर्व दिशा को सबसे शुभ माना गया है. अगर आपका प्लॉट उत्तर या पूर्वमुखी है तो घर में पॉजिटिव एनर्जी और समृद्धि बनी रहती है. दक्षिण-पश्चिम दिशा वाले प्लॉट को अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे जीवन में रुकावटें और परेशानियां बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

प्लॉट का आकार

जानकारों के अनुसार स्क्वायर और रेक्टैंगल प्लॉट सबसे शुभ माने जाते हैं. यह स्टेबिलिटी और बैलेंस का प्रतीक होते हैं. ट्रायंगल, राउंड या अनईवेन शेप के प्लॉट से बचना चाहिए क्योंकि ये बैलेंस को बिगाड़ सकता है और स्ट्रेस पैदा कर सकते हैं. अगर प्लॉट रेक्टैंगल है तो उसका लंबा हिस्सा उत्तर-दक्षिण दिशा में होना चाहिए.

आसपास का माहौल

जानकारों के अनुसार प्लॉट खरीदते समय उसके आस-पास का माहौल भी बहुत मायने रखता है. पास में मंदिर, अस्पताल, कब्रिस्तान, शराब की दुकान या गंदगी होने पर ऐसे प्लॉट को टालना चाहिए. साफ-सुथरे और हरे-भरे वातावरण वाले प्लॉट से घर में शांति और खुशियां आती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की

प्लॉट की ढलान

प्लॉट की ढलान भी वास्तु के अनुसार होनी चाहिए. उत्तर-पूर्व दिशा में ढलान और दक्षिण-पश्चिम दिशा ऊंची होनी चाहिए. इस तरह का ढलान सुख-समृद्धि लाता है. अगर ढलान दक्षिण या पश्चिम की ओर है तो यह नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकता है.

प्लॉट की हिस्ट्री

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको प्लॉट खरीदने से पहले यह जरूर देखना चाहिए कि उस प्लॉट की हिस्ट्री क्या है. जिस जमीन पर पहले झगड़े, असामाजिक गतिविधियां या अशुभ घटनाएं हुई हों, वहां घर बनाना सही नहीं माना जाता. पॉजिटिव एनर्जी वाली जगह का चुनाव हमेशा शुभ होता है.

सड़क से जुड़ा प्लॉट

अगर प्लॉट मुख्य सड़क से जुड़ा है तो यह बहुत अच्छा माना जाता है, खासकर अगर सड़क उत्तर या पूर्व दिशा से जुड़ी हो. यह तरक्की और फिनांशियल ग्रोथ का संकेत देता है. दक्षिण और पश्चिम दिशा से जुड़ी सड़क वाले प्लॉट कम शुभ माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सिर्फ पैसों से ही नहीं देखते ही देखते किस्मत के भी बन जाएंगे धनी, वास्तु शास्त्र के ये उपाय रातोंरात बदल देंगे जिंदगी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.