Chanakya Niti: जीवन में रिश्तों की अहमियत बहुत गहरी होती है. चाहे परिवार हो, दोस्त हों या फिर समाज के रिश्ते ये सभी हमारे सुख-दुख के साथी बनते हैं. रिश्तों से हमें मेंटल सपोर्ट, प्यार और कॉन्फिडेंस मिलता है. लेकिन जब इन्हीं रिश्तों में धोखा मिलता है तो इंसान का भरोसा टूट जाता है और जिंदगी में निगेटिविटी बढ़ जाती है. आचार्य चाणक्य, जिन्हें महान पॉलिटीशिएन, इकोनॉमिस्ट और पॉलिसी मेकर के रूप में जाना जाता है, ने अपनी चाणक्य नीति में रिश्तों और ह्यूमन बिहेवियर से जुड़ी कई बातें बताई हैं. उन्होंने यह समझाया है कि किन लोगों पर भरोसा करना चाहिए और किनसे दूरी बनाए रखना ही समझदारी है. चाणक्य का मानना था कि अगर इंसान इन नीतियों को जीवन में अपनाए, तो वह न सिर्फ धोखे से बच सकता है बल्कि अच्छे रिश्तों की पहचान करके जीवन को और खुशहाल बना सकता है.
झूठ बोलने वाले से सावधान
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति बार-बार झूठ बोलता है, उस पर भरोसा करना सबसे बड़ी गलती है. ऐसे लोग समय आने पर अपने फायदे के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं. इसलिए झूठ बोलने वाले व्यक्तियों से हमेशा दूरी बनाए रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा असफलता का चेहरा! अपनी हार को जीत में बदलने के लिए अपनाएं चाणक्य की ये बातें
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बिना एक शब्द कहे सामने वाले से मनवा लें अपनी बात! आचार्य चाणक्य से सीखें ये गजब का हुनर
गुस्सैल स्वभाव वाले से दूरी
चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति छोटी-सी बात पर गुस्सा हो जाता है और अपना आपा खो देता है, उससे रिश्ते निभाना मुश्किल होता है. ऐसे लोग आवेश में आकर कुछ भी कह या कर सकते हैं, जिससे रिश्ते बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
सीक्रेट न बताने की सलाह
रिश्तों में भरोसा जरूरी है, लेकिन हर किसी के साथ अपने सीक्रेट शेयर करना समझदारी नहीं है. चाणक्य कहते हैं कि अपनी कमजोरियां और सीक्रेट बातें केवल भरोसेमंद और सच्चे व्यक्ति से ही शेयर करें. वरना ये बातें आपके खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
स्वार्थी व्यक्ति पर भरोसा न करें
आचार्य चाणक्य का मानना था कि स्वार्थी लोग केवल अपने फायदे के लिए रिश्ते रखते हैं. जब तक उन्हें फायदा मिलता है, वे साथ रहते हैं, लेकिन जैसे ही उनकी जरूरत पूरी हो जाती है, वे धोखा देने से पीछे नहीं हटते.
लालची व्यक्ति से दूरी
जो व्यक्ति हमेशा दूसरों की चीज़ों पर नजर रखता है या लालच में अंधा हो जाता है, उस पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. लालच इंसान को गलत रास्ते पर ले जाता है और ऐसे लोग अपने रिश्तेदारों तक को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में आने वाली कोई भी मुसीबत अब नहीं लगेगी बड़ी! आचार्य चाणक्य से सीखें समस्याओं से बाहर निकलने का आसान तरीका
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.