Janmashtami Simple Mehndi Designs: जन्माष्टमी पर सजें भक्ति और खूबसूरती के रंग में. इस बार ट्रेंड में हैं सिंपल और आसान मेहंदी डिजाइंस–मोरपंख, बांसुरी, झूला और राधा-कृष्ण मोटिफ. त्योहार पर हाथों को खास बनाने के लिए देखें ये खास मेहंदी पैटर्न.
Janmashtami Simple Mehndi Designs, Janmashtami Mehndi Designs: जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और उल्लास का प्रतीक है. इस मौके पर महिलाएं न सिर्फ उपवास और पूजा करती हैं, बल्कि सजना-संवरना भी परंपरा का हिस्सा है. हाथों में मेहंदी रचाना इस दिन को और खास बना देता है. इस बार भारी-भरकम पैटर्न की बजाय सिंपल और आसान मेहंदी डिजाइन्स ट्रेंड में हैं, जो जल्दी लग जाते हैं और देखने में भी बेहद आकर्षक लगते हैं. आइए जानते हैं जन्माष्टमी के लिए कुछ खास सिंपल मेहंदी डिजाइंस के बारे में.
जन्माष्टमी स्पेशल सिंपल मेहंदी डिजाइंस
मोरपंख डिजाइन
भगवान कृष्ण के सिर पर सुशोभित मोरपंख का छोटा पैटर्न हाथों में बेहद सुंदर लगता है. यह डिजाइन छोटा और आसान होने के साथ-साथ भक्ति का खास प्रतीक है.

Also Read: Janmashtami Baby Names 2025: जन्माष्टमी के दिन जन्मे बच्चों के लिए सबसे खास और शुभ नाम, तुरंत देखें
बांसुरी पैटर्न
कान्हा की प्यारी बांसुरी का छोटा-सा डिजाइन कलाई या हथेली पर बनाया जाता है. इसे फ्लोरल पैटर्न्स के साथ मिलाकर सजाया जाए तो और भी आकर्षक दिखता है.

राधा-कृष्ण मोटिफ
हथेली पर राधा-कृष्ण की आकृति या सिर्फ नाम लिखवाना इस जन्माष्टमी पर खास ट्रेंड में है. यह डिजाइन हाथों में भक्ति और प्यार का संगम दिखाता है.

फ्लोरल सिंपल डिजाइन
गोल-गोल बेल और फूलों के छोटे पैटर्न किसी भी मौके पर खूबसूरत लगते हैं. इसे लगाना आसान है और त्योहार की खूबसूरती को बढ़ा देता है.

झूला डिजाइन
जन्माष्टमी पर कान्हा का झूला झांकियों की तरह ही मेहंदी डिजाइंस में भी दिख रहा है. हथेली या कलाई पर छोटा-सा झूला बनवाना इस बार का नया आकर्षण है.

ओम और श्रीकृष्ण नाम डिजाइन
सिंपल मेहंदी में ओम या ‘श्रीकृष्ण’ लिखवाना बेहद ट्रेंडिंग है। इसे उंगली या कलाई पर छोटा और साफ पैटर्न में बनाना त्योहार की भक्ति को और गहरा कर देता है.

Also Read: Janmashtami Wishes 2025: कृष्ण के जन्म से धरती मुस्काई…जन्माष्टमी पर भेजें दिल से निकले खास शुभकामनाएं, यहां देखें टॉप विशेज