AI Janmashtami Mehndi Design: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कल 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाने वाला है. इस दिन भगवान कृष्ण के बाल गोपाल रूप यानी लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए लोग अपने घर को सजाते हैं, कान्हा जी की झकियां बनती हैं. जन्माष्टमी के दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं. खासकर महिलाएं ट्रेडीशनल कपड़ें पहनकर सज-संवर कर रहती है. अब पर्व-त्योहार कोई भी हो महिलाएं मेहंदी लगाना नहीं भूलती. ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी पर अपने हाथों को मेहंदी से सजाना चाहती हैं, तो फिर आपके लिए लाए हैं हम AI से बनाए हुए कुछ यूनिक डिजाइन. जिससे आपके हाथ सबसे अलग और सुंदर दिखेंगे.

कान्हा मेहंदी डिजाइन | Krishna Mehndi Design
जन्माष्टमी के अवसर पर आप अपने हाथों पर कान्हा मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं. कान्हा की तस्वीर के साथ फूल-पत्तियां, लाइंस-डॉटस और कई तरह के एलीमेंट्स से अपनी हथेली को सजा सकती हैं.


गोलाकार मेहंदी डिजाइन | Circular Mehndi Design
अगर आपके पास ज्यादा हेवी मेहंदी डिजाइन लगाने का समय नहीं है, तो फिर आप आसान सा गोलाकार मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं. आजकल ये डिजाइन काफी ट्रेंड में भी है. साथ ही ये जल्दी बन भी जाते हैं.

हथेली मेहंदी डिजाइन | Palm Mehndi Design
अगर आपको बस अपनी हथेली में डिजाइन लगानी है, तो फिर आप इं डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. ये आसान भी हैं और जल्दी भी बन जाएंगे.

मोर डिजाइन | Peacock Mehndi Design
हथेली पर मोर डिजाइन भी काफी सुंदर लगते हैं. ऐसे में जन्माष्टमी पर आप अपने हाथों में मोर वाली मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं.


यह भी पढ़ें: Sawan Mehndi Design: सावन, तीज, रक्षाबंधन… हर मौके पर जंचेगी ये स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन, देखें जरूर
यह भी पढ़ें: सगाई पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, अंगूठी नहीं हाथों पर होगी ‘होने वाले पति’ की नजर
यह भी पढ़ें: AI Mehndi Design: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये AI मेहंदी डिजाइंस, नहीं हटेगी किसी की नजर