EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे


Dog Secrets: कुत्ते सिर्फ आपकी आंखों में देखकर ही नहीं, बल्कि दिल की धड़कन और मूड तक पढ़ लेते हैं. साइंस के शोध बताते हैं कि कुत्तों में इंसान की आवाज, चेहरे के भाव और यहां तक कि गंध से भी भावनाएं पहचानने की अनोखी क्षमता होती है. जानिए कैसे हजारों साल के साथ ने उन्हें यह अद्भुत ताकत दी.

Dog Secrets: आपने अक्सर महसूस किया होगा कि जब आप उदास होते हैं तो आपका कुत्ता चुपचाप पास आकर बैठ जाता है, जब आप रोते हैं तो वह अपना सिर झुका लेता है. उसी तरह जब आप तनाव में होते हैं तो वह आपकी बेचैनी को देखकर इधर-उधर घूमने लगता है. यह सब महज इत्तेफाक नहीं है. हजारों सालों के साथ रहने वालों ने कुत्तों को हमारी आवाज, चेहरा और यहां तक कि दिमाग के रसायनों को पढ़ने की अनोखी क्षमता दे दी है. इंसान की बातचीत को समझने वाले मस्तिष्क के हिस्से, नजर मिलाने पर बढ़ने वाला ‘लव हार्मोन’ यानी ऑक्सीटोसिन ये सब कुत्तों के दिमाग को हमारी भावनाओं को पहचानने में मदद करते हैं.

शोध में क्या कहा गया है

अध्ययन बताते हैं कि कुत्तों के मस्तिष्क में भी इंसानों की तरह आवाज को पहचानने वाले हिस्से होते हैं. खासकर वे हमारी आवाज के भावनात्मक स्वर- जैसे हंसना, रोना, गुस्से पर अलग ढंग से प्रतिक्रिया देते हैं. चेहरे से भाव पहचानने में भी कुत्ते माहिर हैं. तस्वीरों में उन्हें मुस्कुराता या नाराज चेहरा दिखाने पर उनके दिमाग की गतिविधि बदल जाती है. वे न सिर्फ देखते हैं बल्कि समझने की कोशिश करते हैं कि इंसान किस मूड में है. 2019 के एक अध्ययन में पाया गया कि कुछ कुत्ता-मानव जोड़ों में तनाव के वक्त धड़कनों का पैटर्न भी एक जैसा हो जाता है. यह गहरी नजदीकी और सहानुभूति का सबूत है.

Also Read: चाय के साथ करें ये छोटे बदलाव, स्वाद और सेहत दोनों रहेंगे बरकरार, एक्सपर्ट ने दी सलाह

ऑक्सीटोसिन का कमाल

कुत्ता और इंसान के बीच सबसे खास रिश्ता ऑक्सीटोसिन से जुड़ा है. नजर मिलाने पर दोनों के शरीर में यह हार्मोन बढ़ता है, जो आपसी प्यार और भरोसे को गहरा करता है. दिलचस्प बात है कि यह असर सिर्फ पालतू कुत्तों में पाया गया, भेड़ियों में नहीं. 2018 के एक शोध में पाया गया कि कुत्ते गंध से भी इंसानी भावनाएं भांप सकते हैं. डर के माहौल से निकले पसीने की गंध उन्हें बेचैन कर देती है, जबकि खुशहाल माहौल की गंध से वे सहज महसूस करते हैं.

हजारों साल विकास यात्रा का नतीजा है कुत्तों की क्षमता

कुत्तों की यह क्षमता हजारों साल की विकास यात्रा का नतीजा है. पालतू बनने की प्रक्रिया में उनके दिमाग में सामाजिक और भावनात्मक समझ बढ़ाने वाले बदलाव आए, जिससे वे हमारे संकेतों को आसानी से पढ़ पाते हैं.

Also Read: Parenting Tips: अपने क्लास में आपके बच्चे होंगे सबसे ज्यादा क्रिएटिव! बच्चों की इमेजिनेशन को पंख देंगे ये 6 आसान एक्टिविटीज