Vastu Tips: आजकल कई बार देखा जाता है कि सब कुछ सही होने के बावजूद शादी में देरी हो जाती है. कभी अच्छा रिश्ता नहीं मिलता, तो कभी रिश्ते बनते-बनते टूट जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद कुछ निगेटिव एनर्जी या गलत दिशा में बनी चीजें भी विवाह में रुकावट का कारण बन सकती हैं. अगर आप भी लंबे समय से सही जीवनसाथी की तलाश में हैं लेकिन आपकी तो कुछ आसान वास्तु उपाय अपनाकर पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
बेडरूम की दिशा और सजावट
वास्तु शास्त्र के अनुसार अविवाहित युवाओं का बेडरूम घर के दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है. बेडरूम में हल्के गुलाबी, क्रीम या हल्के पीच रंग का इस्तेमाल करें क्योंकि ये रंग प्रेम और रिश्तों में एकता बढ़ाते हैं. इसके अलावा कमरे में टूटा हुआ फर्नीचर या पुरानी, उदास तस्वीरें न रखें.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
कमरे में जोड़ी वाली चीजें रखें
वास्तु के जानकारों के अनुसार विवाह में देरी दूर करने के लिए अपने कमरे में हमेशा जोड़ी में चीजें रखें, जैसे दो कुर्सियां, दो तकिए, या जोड़ी में शोपीस. इससे जीवन में साथी आने के संकेत मजबूत होते हैं. सिंगल या अकेलेपन का प्रतीक दिखाने वाली वस्तुएं जैसे कि अकेली महिला की तस्वीर, अकेला पेड़ या वीरान नजारे वाली पेंटिंग रखने से बचें.
मंदिर और पूजा स्थान की दिशा सही करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. पूजा स्थान पर साफ-सफाई और पॉजिटिव माहौल बनाए रखें. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति विवाह में रुकावट दूर करने में मददगारमानी जाती है. रोजाना दीपक जलाना और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करना फायदेमंद होता है.
बिस्तर की पोजीशन बदलें
जानकारों के अनुसार बिस्तर को हमेशा दीवार से सटाकर और सिर दक्षिण दिशा की ओर करके रखें. बिस्तर के नीचे कबाड़ या पुराना सामान न रखें, क्योंकि यह निगेटिव एनर्जी पैदा करता है और रिश्तों में अड़चन लाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
घर में आईना लगाने के वास्तु नियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए आईना बिस्तर के ठीक सामने न हो. अगर आप बिस्तर के सामने आईना रखते हैं तो इससे रिश्तों में टकराव और विवाह में देरी हो सकती है. आईना हमेशा सही दिशा में और साफ-सुथरा रखें.
वाटर एलिमेंट का बैलेंस बनाए रखें
वास्तु के अनुसार, घर में पानी से जुड़ी चीजें जैसे कि फाउंटेन, एक्वेरियम या पानी की पेंटिंग उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है. यह जीवन में ठहराव खत्म कर आगे बढ़ने में मदद करता है.
टूटी-फूटी चीजों को तुरंत हटाएं
घर में टूटा हुआ शीशा, फटे कपड़े, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान या टूटी मूर्तियां न रखें. ये निगेटिव एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और शुभ कार्यों में रुकावट डालते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम में क्या रखें और क्या न रखें? वास्तु शास्त्र से जानें सुख-समृद्धि का सीक्रेट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.