EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गलत जगह लगाई तुलसी तो टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, जानें सही दिशा और समय


Vastu Tips: अगर तुलसी का पौधा गलत दिशा या समय पर लगाया जाए तो यह अशुभ असर डाल सकता है. जानें वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी लगाने की सही दिशा, समय और नियम, ताकि घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

Vastu Tips: तुलसी के पौधा को धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत अहम माना गया है. आयुर्वेद में भी इसे कई बीमारियों का अचूक इलाज माना गया है. धार्मिक और औषधि दोनों में फायदेमंद होने की वजह भारतीय संस्कृति में इसका स्थान खास है. हालांकि वैज्ञानिक रूप से भी इसके कई लाभ बताए गये हैं. इसलिए आज हम इस चमत्कारी पौधे को लगाने का सही समय और दिशा को बताएंगे, ताकि इसका सकारात्मक प्रभाव घर और परिवार दोनों पर पड़ता रहे.

तुलसी लगाने की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) या पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में सूर्य की किरणें आसानी से पहुंचती हैं, जिससे पौधे का विकास भी अच्छा होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह घर में बढ़ता है. दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में तुलसी लगाने से नकारात्मक असर पड़ सकता है.

Also Read: Chanakya Niti: तीन बातें जो बनाती हैं पुरुष को महान,चाणक्य नीति का अनमोल ज्ञान

तुलसी लगाने का सही समय

तुलसी के पौधा को कार्तिक माह में लगाना ज्यादा शुभ माना गया है. खासकर इसे एकादशी के दिन लगाया जाए तो और भी फायदेमंद है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो अक्टूबर-नवंबर का समय तुलसी के पौधे की वृद्धि के लिए अनुकूल होता है. हालांकि ध्यान रहे तुलसी के पौधे को हमेशा सुबह के वक्त लगाएं तो ज्यादा बेहतर होता है. क्योंकि इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और पवित्रता भी भंग नहीं होती.

उल्टा असर कब पड़ता है

अगर तुलसी मुरझा जाए या पौधे के आसपास गंदगी हो, तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. उसी तरह गलत दिशा या अमावस्या के दिन तुलसी लगाने से घर में अशांति बढ़ सकती है.

तुलसी की देखभाल के नियम

  • रोज सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को दीपक जलाएं, इससे पॉजिटव एनर्जी बनी रहती है.
  • तुलसी के पौधे के पास गंदगी न होने दें.
  • रविवार और संक्रांति के दिन तुलसी को जल न चढ़ाएं.

Also Read: Chanakya Niti: करियर बनाते वक्त इन 5 लोगों से कर लें किनारा, डंस लिये तो पानी भी नहीं मांग पाएंगे