EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

करियर बनाते वक्त इन 5 लोगों से कर लें किनारा, डंस लिये तो पानी भी नहीं मांग पाएंगे


Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार करियर बनाते वक्त इन 5 तरह के लोगों से दूर रहना बेहद जरूरी है. स्वार्थी, ईर्ष्यालु, अयोग्य और गॉसिप करने वाले लोग आपके करियर की राह में रोड़ा बन सकते हैं. जानिए इनसे दूरी बनाना क्यों है जरूरी.

Chanakya Niti: बेहतर करियर की सोच अच्छे जगह पर पहुंचने की चाहत भला किसे नहीं होती है. लेकिन करियर को दिशा देने के वक्त अगर कोई चीज सबसे अधिक मायने रखती है तो वह संगति. कहा भी गया जैसी संगत वैसी रंगत. लेकिन यह समय ऐसा रहता है जहां इंसान को पहचानना मुश्किल रहता है. लेकिन आचार्य की की मानें तो यह ज्यादा मुश्किल नहीं है. उन्होंने करियर बनाने के दौरान कुछ खास लोगों से बचकर रहने की सलाह दी है. क्योंकि उन लोगों पर करना और उनके साथ चलना घातक है. आइये जानते हैं किन लोगों साथ करियर बनाने के रास्ते में खतरनाक है.

स्वार्थी व्यक्ति

चाणक्य का मानना था कि जो लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए आपके करीब आते हैं, वे अवसर मिलने पर आपको धोखा दे सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें और अपने काम से संबंधित योजनाएं उनके सामने न बनाएं.

Also Read: Chanakya Niti: जीवन को जीते-जी नर्क बना देते हैं आपके ये पाप, मरने के बाद भी नहीं मिलती इज्जत

अयोग्य नेता या बॉस

जो लीडर आपके योग्य नहीं है, तो उसकी गलत दिशा में दी गई सलाह आपके करियर को नुकसान पहुंचा सकती है. चाणक्य के अनुसार, अयोग्य नेतृत्व के अधीन काम करना समय और ऊर्जा की बर्बादी है.

गॉसिप करने वाले सहकर्मी

ऑफिस पॉलिटिक्स और चुगली करने वाले लोग माहौल को जहरीला बना देते हैं. ऐसे लोगों पर भरोसा करना आपके करियर की छवि और प्रगति दोनों के लिए घातक हो सकता है.

ईर्ष्यालु व्यक्ति

आपकी तरक्की से जलने वाले लोग आपके खिलाफ माहौल बना सकते हैं. चाणक्य के अनुसार, ईर्ष्यालु व्यक्ति कभी भी आपका भला नहीं सोच सकता.

अनुशासनहीन व्यक्ति

जो लोग समय, नियम और कार्य की गंभीरता का पालन नहीं करते, वे आपकी टीम और प्रोजेक्ट की सफलता में रोड़ा बन सकते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: अगर समृद्ध बनना है, तो चाणक्य से पैसे से जुड़े ये मंत्र सीखें लें, अमीर बनने से कोई नहीं रोकेगा