Makeup Mistakes To Avoid : क्या आपका मेकअप लुक बिगड़ जाता है. जानिए 5 आम मेकअप गलतियां जिन्हें हर बार करने से बचना चाहिए ताकि आपका लुक हमेशा परफेक्ट और नेचुरल दिखे.
Makeup Mistakes To Avoid: आजकल मेकअप करना हर उम्र के लोगों के लिए आम हो गया है. चाहे लड़कियां हों या लड़के सभी अपने लुक को निखारने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार जल्दीबाजी या जानकारी की कमी की वजह से कुछ आम मेकअप मिस्टेक्स हो जाती हैं जो आपके पूरे लुक को खराब कर सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी 5 गलतियां जिनसे आपको जरूर बचना चाहिए.
- गलत फाउंडेशन शेड का चुनाव : फाउंडेशन मेकअप की बेस होता है लेकिन जब आप अपनी स्किन टोन से मेल न खाने वाला शेड चुनते हैं तो पूरा लुक असंतुलित लगने लगता है.खासकर टीनएजर्स के साथ ये गलती ज्यादा होती है.
सही तरीका
- अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन चुनें.
- ऑनलाइन फाउंडेशन शेड फाइंडर ऐप या ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद लें.
- आईलाइनर को भारी या असमान लगाना :आईलाइनर अगर सही से न लगाया जाए तो आंखों की खूबसूरती कम हो सकती है. हाथ कांपने या जल्दीबाजी में अक्सर लाइन असमान या बहुत मोटी हो जाती है.
सही तरीका
- टेबल पर हाथ टिकाकर लगाएं.
- अपनी आंखों के आकार के अनुसार शेप चुनें.
- यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर मौजूद आसान आईलाइनर हैक्स आजमाएं.
- मेकअप की खराब ब्लेंडिंग :अगर फाउंडेशन, कंसीलर या ब्लश को ठीक से ब्लेंड नहीं किया गया हो तो मेकअप बहुत नकली और पैची लग सकता है.
सही तरीका
- ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें.हर लेयर को धीरे-धीरे और बराबर तरीके से मिलाएं.जितना नेचुरल फिनिश होगाउतना बेहतर दिखेगा.
- ब्लश का अधिक इस्तेमाल : अक्सर लोग गालों पर जरूरत से ज्यादा ब्लश लगा लेते हैं जिससे चेहरा बहुत लाल या ओवरडन लग सकता है.
सही तरीका
- हल्का और प्राकृतिक दिखने वाला ब्लश चुनें.
- जरूरत से ज्यादा लगाने से बचें.
- ब्लश को मल्टी-यूज करके आप आईशैडो और लिपस्टिक की जगह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.
इनपुट :अश्लेशा मिश्रा