घर में फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन को किस दिशा में रखना सबसे शुभ? गलत जगह में रखा तो बढ़ सकती हैं परेशानियां
Vastu Tips: आज के समय में फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज हर घर का अहम हिस्सा बन चुके हैं. ये हमारे रोजाना के कामों को आसान बनाते हैं और साथ ही हमारे जीवन को भी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन्हें घर में किस दिशा में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को सही जगह पर रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ता भी बेहतर होता है. वहीं, अगर इन्हें गलत दिशा में रखा जाए, तो इसका निगेटिव असर घर की सुख-शांति और फिनांशियल कंडीशन पर पड़ सकता है.
किस दिशा में रखें फ्रिज?
फ्रिज की बात करें तो इसे घर की दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. ये दिशाएं स्थिरता और मजबूती का प्रतीक मानी जाती हैं, जिससे घर में स्थिरता बनी रहती है. इसके विपरीत अगर फ्रिज को उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाए तो यह मेंटल स्ट्रेस, बढ़ते खर्च और परिवार में कलह का कारण बन सकता है. इस बात का ख्याल रखें कि फ्रिज हमेशा साफ-सुथरा रखें और इसके ऊपर भारी वस्तुएं रखने से बचें, क्योंकि इससे एनर्जी के फ्लो में रुकावट आती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
किस दिशा में रखें टीवी?
अब बात करते हैं टीवी की तो वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना सबसे उचित होता है क्योंकि यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी है और टीवी भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो एनर्जी जेनरेट करता है. टीवी देखते समय यह ध्यान देना चाहिए कि आपका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो. इससे मेंटल स्ट्रेस कम होता है और आप ज्यादा पॉजिटिव महसूस करते हैं. टीवी को उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से परिवार में तनाव और झगड़े बढ़ सकते हैं. इसके अलावा, सोते समय टीवी को ढक देना चाहिए, ताकि उसका शीशा निगेटिव एनर्जी न फैला सके.
किस दिशा में रखें वाशिंग मशीन?
वॉशिंग मशीन के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे उचित माना गया है. अगर यह संभव न हो तो आप इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं. वॉशिंग मशीन को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा जल तत्व से जुड़ी होती है और वहां मशीन रखने से मेंटल इनस्टेबिलिटी और परिवार में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है. मशीन के आस-पास सफाई का खास ध्यान रखें और वहां पानी जमा न होने दें, नहीं तो यह वास्तु दोष का कारण बन सकता है.
इन बातों का भी रखें ख्याल
इन सबके अलावा, यह भी जरूरी है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को मंदिर के पास न रखें और न ही इनके ऊपर धार्मिक चीजें रखें. साथ ही, इन्हें दीवार से थोड़ा दूरी पर रखें ताकि एनर्जी के फ्लो में रुकावट न आए. समय-समय पर इन डिवाइसेज की सफाई करते रहें और बेवजह इन्हें चालू करके न रखें. इस तरह अगर आप फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन जैसे डिवाइसेज को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखते हैं, तो न सिर्फ आपके घर का माहौल पॉजिटिव रहेगा बल्कि मेंटल पीस और सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा दिलाएगा निगेटिविटी और समस्याओं से छुटकारा, जान लें इस्तेमाल करने सबसे कारगर तरीका
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.