Vidur Niti: मुसीबत में भी हो सकती है और मुसीबत.विदुर नीति की यह सीख आपको बताएगी कि बुरे वक्त में किन लोगों से गलती से भी मदद न लें.
Vidur Niti: महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक विदुर ने अपनी नीति में जीवन की कई अहम बातें बताई हैं. उनका मानना था कि जब इंसान बुरे दौर से गुजर रहा हो तो कुछ खास तरह के लोगों से मदद नहीं मांगनी चाहिए. ऐसे लोग आपकी समस्या को सुलझाने के बजाय और भी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वे कौन-से लोग हैं जिनसे बुरे समय में मदद नहीं लेनी चाहिए और इसके पीछे क्या कारण है.
- अहसान फरामोश व्यक्ति: जो व्यक्ति दूसरों के किए गए उपकार को भूल जाता है उससे कभी मदद नहीं लेनी चाहिए. ऐसे व्यक्ति के लिए आपकी मदद का कोई मोल नहीं होता. जब आप संकट में होंगे तो वह आपके एहसानों को भूलकर आपको अकेला छोड़ सकता है.
- घमंडी व्यक्ति : घमंडी व्यक्ति हमेशा खुद को श्रेष्ठ समझता है.अगर आप उससे मदद मांगेंगे तो वह आपकी मदद कर तो देगा लेकिन भविष्य में बार-बार आपको एहसान जताकर नीचा दिखाने की कोशिश करेगा.
- आलसी व्यक्ति : एक आलसी व्यक्ति में कोई भी काम करने की इच्छाशक्ति नहीं होती. वह अपनी सुस्ती और काम टालने की आदत के कारण आपकी मदद के लिए कभी आगे नहीं आएगा. अगर वह मदद का वादा भी कर दे तो भी वह उसे पूरा नहीं करेगा जिससे आपकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
- क्रूर व्यक्ति : जिस व्यक्ति में दया या सहानुभूति की भावना न हो उससे मदद नहीं लेनी चाहिए. ऐसा व्यक्ति आपकी पीड़ा को नहीं समझेगा और हो सकता है कि वह आपकी मुश्किल में खुश हो.
- अविश्वासी व्यक्ति : जिस व्यक्ति पर आप भरोसा नहीं कर सकते उससे मदद लेना सबसे बड़ी गलती है. ऐसा व्यक्ति आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकता है और आपकी सीक्रेट्स को दूसरों के सामने उजागर कर सकता है.
- लोभी व्यक्ति : लालची व्यक्ति हमेशा अपने फायदे के बारे में सोचता है. वह आपकी मदद तभी करेगा जब उसे इसमें कोई फायदा दिखेगा.
Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.