EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हर महिला के वार्डरोब की शान होती है हैंडलूम की ये 5 क्लासिक साड़ियां


National Handloom Day: जब बात हो भारतीय फैशन की, तो हैंडलूम साड़ियां एक ऐसी अनमोल धरोहर हैं जो सदियों से महिलाओं की शान और स्टाइल का प्रतीक बनी हुई हैं. इन साड़ियों में सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि कारीगरों की मेहनत, हुनर और हमारी संस्कृति की कहानी बुनी होती है. चाहे आप शादी में जाएं, त्योहार मनाएं या ऑफिस पार्टी हो, हैंडलूम साड़ियां हर मौके को खास बना देती हैं. अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में कुछ ऐसी साड़ियां शामिल करना चाहती हैं जो आपको भीड़ से अलग और परफेक्ट लुक दें, तो ये 5 हैंडलूम साड़ियां आपके लिए हैं.

National Handloom Day: बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी को इसकी जटिल जरी वर्क और रिच पैटर्न के लिए पहचाना जाता है. शादी और त्योहार के दौरान ये साड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसकी बनावट और डिजाइन इतनी खूबसूरत होती है कि ये सदाबहार फैशन आइकन मानी जाती है.

National Handloom Day: कांचीपुरम सिल्क साड़ी

कांचीपुरम सिल्क साड़ी भारत की सबसे प्रसिद्ध सिल्क साड़ियों में से एक है. इसकी चमकदार सिल्क और गोल्डन जरी की बॉर्डर इसे शादी-ब्याह और भव्य समारोहों के लिए बेस्ट चॉइस बनाती है. हर महिला के वार्डरोब में कम से कम एक कांचीपुरम साड़ी होनी चाहिए.

National Handloom Day: कोलकाता तांसा साड़ी

कोलकाता तांसा साड़ी एक बेहद हल्की और नाजुक साड़ी होती है, जो हाथ से बुनी जाती है. इसकी खासियत इसकी पारदर्शिता और कॉटन की नरम फील होती है. ऑफिस या दिन के समय की पार्टी के लिए ये साड़ी बहुत आरामदायक और स्टाइलिश ऑप्शन है.

National Handloom Day: खाद्दी साड़ी

खाद्दी का मतलब है ‘हाथ से बुना हुआ’ और इसकी यह साड़ियां खासतौर पर आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल होती हैं. गांधीजी ने भी इसे स्वदेशी की पहचान माना था. आधुनिक युग में भी यह साड़ी स्टाइलिश और सिंपल दोनों लगती है. हर महिला के कलेक्शन में खाद्दी साड़ी जरूर होनी चाहिए.

National Handloom Day: चंदेरी साड़ी

चंदेरी साड़ी मध्य प्रदेश की खास हैंडलूम साड़ी है. ये हल्की, पारदर्शी और बहुत ही सुंदर होती है. इसमें सिल्क और कॉटन का मिश्रण होता है, जो इसे पहनने में आरामदायक बनाता है. इसकी खूबसूरत डिजाइन और जरी की वर्क इसे खास बनाती है. चंदेरी साड़ी त्योहारों और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें: Modern Saree Looks: अब साड़ी वियर करें इन मॉडर्न तरीकों से, पाएं फैंसी और ट्रेंडी लुक्स

ये भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.