Parenting Tips: बचपन ही वह समय होता है जब बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं जैसी कि बोलना, चलना, दूसरों से व्यवहार करना और सही-गलत का फर्क समझना. लेकिन छोटे बच्चों को यह समझाना कि क्या सही है और क्या गलत, थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए माता-पिता और परिवार के लोगों की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों को सही दिशा दिखाएं. अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों को सही और गलत में फर्क करना सिखा सकते हैं.
बच्चे से प्यार और धैर्य से बात करें
बच्चों को डांटकर या डरा कर आप उन्हें सिर्फ चुप करा सकते हैं, लेकिन सिखा नहीं सकते. जब भी बच्चा कुछ गलत करता है तो शांत रहकर प्यार से उसे समझाएं कि उसने क्या गलत किया और उसका क्या असर हो सकता है.
यह भी पढ़ें:Parenting Tips: हंसता-खेलता और कॉन्फिडेंस से भरा होगा बच्चे का पूरा दिन, स्कूल जाने से पहले हर पैरेंट जरूर करें ये 5 काम
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपको अपने बच्चे को देना चाहिए पॉकेट मनी? फायदे और नुकसान जानकर लें सही फैसला
उदाहरण देकर सिखाएं
बच्चों को कहानियों या रोजाना की घटनाओं के जरिए सिखाएं कि कैसे कुछ बातें सही होती हैं और कुछ गलत. जैसे कि, “अगर कोई बच्चा लाइन में नहीं खड़ा होता, तो सबको परेशानी होती है. इसलिए सही यह है कि हम लाइन में रहें.”
अपने बर्ताव से सिखाएं
बच्चे अपने माता-पिता की हर बात और हर आदत को बहुत ध्यान से देखते हैं. अगर आप खुद ईमानदारी, दूसरों की मदद और अच्छी बातें अपनाते हैं, तो बच्चा भी वैसा ही करने की कोशिश करेगा. जब आप खुद सही बनेंगे तो बच्चा भी आपसे ही सही बनना सीखेगा.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: खुद होमवर्क करने बैठ जाएगा बच्चा और पढ़ाई भी करेगा मन लगाकर, ये सीक्रेट टिप्स बच्चे के अंदर जगाएंगे दिलचस्पी
बच्चे से बात करें उन्हें डांटें नहीं
अगर बच्चा कोई गलत काम करता है, तो उसे सिर्फ “गलत है” कहकर न रोकें. उसके साथ बैठकर पूछें, “तुमने ऐसा क्यों किया?”, “तुम्हें कैसा लगा?”, और फिर बताएं कि सही क्या होता है.
सच्चाई और ईमानदारी का महत्व बताएं
बच्चों को यह सिखाएं कि सच्चाई हमेशा सही होती है, भले ही वह सुनने में कड़वी लगे. उन्हें बताएं कि झूठ से परेशानी बढ़ती है और सच्चाई से समस्या हल होती है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे को सही और गलत के बीच फर्क करना बेहतर तरीके से समझ में आता है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे