इन 3 चीजों से आती है बरकत और घर में होता है मां लक्ष्मी का वास, जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए जरूर जानें
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य न केवल एक महान पॉलिटिशियन और इकोनॉमिस्ट थे, बल्कि उनके विचार आज भी जीवन को सही दिशा देने में मददगार माने जाते हैं. उनकी नीतियों में जीवन के हर पहलू से जुड़ी बातें मिलती हैं चाहे वह दोस्ती हो, परिवार हो, धन-संपत्ति हो या फिर घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय. चाणक्य नीति के अनुसार, अगर किसी घर में कुछ खास चीजें मौजूद हों और उनका सही तरीके से पालन किया जाए, तो वहां लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है. ऐसे घर में न केवल आर्थिक सम्पन्नता रहती है, बल्कि सुख और शांति भी बनी रहती है. आइए जानते हैं चाणक्य के अनुसार वह 3 खास चीजें कौन सी हैं जिनके आपके पास होने से मां लक्ष्मी की कृपा आप और आपके घर पर हमेशा ही बनी रहती है.
साफ-सफाई
आचार्य चाणक्य ने साफ तौर पर कहा है कि, जिस घर में साफ-सफाई या स्वच्छता नहीं होती, वहां लक्ष्मी माता का वास नहीं होता. गंदगी, बिखरे हुए सामान और साफ-सफाई में लापरवाही केवल बीमारियों को नहीं बुलाती, बल्कि निगेटिव एनर्जी को भी बढ़ावा देती है. घर में नियमित झाड़ू-पोछा लगाना, पूजा स्थान और रसोई को साफ रखना बेहद जरूरी है. खासकर दरवाजे और मेन गेट को साफ-सुथरा रखना शुभ माना गया है. साफ-सुथरे घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और लक्ष्मी का निवास भी वहीं होता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: न दोस्त और न परिवार, सिर्फ अकेलापन ही आपको सिखा सकता है ये बातें
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
सदाचार और शिष्टाचार
चाणक्य नीति कहती है कि, जिस घर में सभी सदस्य एक-दूसरे से प्रेमपूर्वक और सम्मान के साथ व्यवहार करते हैं, वहां देवी लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. घर का माहौल शांत, सौम्य और को-ओपरेटिव होना चाहिए. जहां आए दिन झगड़े, अपशब्द या गुस्सा रहता है, वहां न तो सुख रहता है और न ही मां लक्ष्मी टिकती है. सदाचार केवल व्यवहार में ही नहीं, बल्कि विचारों में भी होना चाहिए. किसी का बुरा न सोचें, न ही किसी के लिए मन में बुरी भावना रखें.
शिक्षा और ज्ञान
आचार्य चाणक्य ने शिक्षा को सबसे बड़ी संपत्ति माना है. उनके अनुसार, जिस घर में पढ़ाई-लिखाई, ज्ञान और संस्कारों का महत्व होता है, वहां कभी दरिद्रता नहीं आती. अगर घर में कोई एक व्यक्ति भी पढ़ा-लिखा और समझदार है, तो वह पूरे परिवार को सही रास्ता दिखा सकता है. बच्चों को शिक्षा देना, घर में धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करना और ज्ञान से जुड़ी बातें करना यह सभी चीजें लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 6 आदतों वाले पुरुष शादी के बाद पत्नी का जीवन कर देते हैं तबाह! धरती पर ही मिल जाता है नर्क का अनुभव
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.