EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बच्चों की परवरिश में काम आएंगी ये 7 स्मार्ट ट्रिक्स, पेरेंट्स के लिए बेहद जरूरी


Parenting Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आत्मनिर्भर, अनुशासित और समझदार बने, तो आपको कुछ खास ट्रिक्स अपनानी होंगी. ये ट्रिक्स ना केवल बच्चे की पर्सनैलिटी को बेहतर बनाएंगी, बल्कि आपकी पेरेंटिंग को भी आसान बना देंगी. आइए जानते हैं ऐसी ही 7 स्मार्ट ट्रिक्स, जो हर माता-पिता के लिए बेहद जरूरी हैं.

Parenting Tips: बच्चे की बात को गंभीरता से सुनें

जब बच्चा कुछ कहे, तो उसे इग्नोर न करें. उसकी बात को ध्यान से सुनना उसकी सोच और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. इससे बच्चे को लगता है कि उसकी राय की अहमियत है. इस आदत से बच्चा खुलकर अपनी बात शेयर करने लगता है.

Parenting Tips: हर काम में उसका सहयोग लें

बच्चे को छोटे-छोटे कामों में शामिल करें, जैसे टेबल सेट करना, किताबें सजाना या कपड़े तह करना. इससे उसमें जिम्मेदारी का भाव आता है. साथ ही, वह खुद को परिवार का अहम हिस्सा महसूस करता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: 3 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए मां-बाप भूलकर भी न करें ये 5 काम

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चे को संस्कारी और समझदार बनाना चाहते हैं? अपनाएं ये 5 आसान तरीके

Parenting Tips: गुस्से की बजाय शांत भाषा का इस्तेमाल करें

अगर बच्चा कोई गलती करता है, तो डांटने की बजाय शांत और समझाने वाले लहजे में बात करें. गुस्से से बच्चा डरता है, लेकिन प्यार से कही गई बात ज़्यादा असर डालती है. इससे बच्चा भविष्य में सही फैसले लेना सीखता है.

Parenting Tips: रूटीन और अनुशासन सिखाएं

बच्चों को एक फिक्स रूटीन में ढालना जरूरी है. सुबह उठने, खाने, खेलने और सोने का समय तय करें. इससे बच्चा अनुशासन में रहता है और समय का महत्व समझता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे की परवरिश में हो रही है ये बड़ी भूल? तुरंत सुधारें

Parenting Tips: डिजिटल टाइम को सीमित करें

बच्चों को मोबाइल, टीवी या टैबलेट पर घंटों लगने से रोकें. इसके लिए टाइम टेबल बनाएं और उसमें गेम्स, पजल्स या आउटडोर एक्टिविटीज शामिल करें. इससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर होता है.

Parenting Tips: तारीफ जरूर करें, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं

बच्चा जब कुछ अच्छा करे, तो उसकी तारीफ जरूर करें. इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है. लेकिन हर छोटी बात पर तारीफ करने से वह जरूरत से ज्यादा प्रशंसा का आदी हो सकता है.

Parenting Tips: खुद बनें रोल मॉडल

बच्चे वही सीखते हैं जो वो अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं. अगर आप विनम्र, ईमानदार और अनुशासित रहेंगे, तो बच्चा भी वही आदतें अपनाएगा. इसलिए खुद को बेहतर बनाना ही सबसे असरदार पेरेंटिंग है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अच्छे माता-पिता बनने के लिए अपनाएं ये 7 आसान टिप्स, हर पैरेंट को जानना जरूरी

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपकी ये 3 गलतियां कर सकती हैं आपके बच्चे का भविष्य बर्बाद, क्या आप जानते हैं?

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चा पढ़ाई में पीछे क्यों रह जाता है? 90% पैरेंट्स कर रहे हैं ये आम गलती

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.