EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई 


Raksha Bandhan Saree Design: त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने बनता है. रक्षा बंधन पर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इन आइडियाज का यूज कर सकती हैं.

Raksha Bandhan Saree Design: राखी का त्योहार बेहद ही खास होता है. ये त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है और रिश्तों की गहराई को मनाने का एक सुंदर मौका होता है. भाई-बहन का रिश्ता बेहद ही अनमोल होता है. त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखते बनता है. किसी भी खास मौके को लेकर महिलाएं अपने पहनावे को पहले से ही तैयार करती हैं. रक्षा बंधन पर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इन आइडियाज का यूज कर सकती हैं. साड़ी से आप एक ब्यूटीफुल लुक आसानी से पा सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ साड़ी आइडियाज के बारे में. 

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

Floral Print Saree
Floral printed saree (ai image)

अगर आप साड़ी में कुछ हल्का पहनना चाहती हैं तो आप फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी आपको एक स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी. आप इसके साथ ज्वेलरी को भी पहने. ये आपको एक कम्प्लीट लुक देगी. 

क्लासिक बनारसी साड़ी 

Banarasi Saree
Banarsi saree ( ai image)

पर्व और त्योहार का मौका हो तो बनारसी साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है. इस साड़ी को आप सुंदर गहने के साथ पहने. बालों में गजरा लगाएं. ये आपको फेस्टिवल में एक एलिगेंट लुक देगा. आप इस साड़ी लुक को खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- Happy Raksha Bandhan Wishes: राखी की डोरी से…इस रक्षा बंधन भेजें ये खास संदेश

सिल्क की साड़ी

Silk Saree
Silk saree ( ai image)

सिल्क की साड़ी भी त्योहार के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. आप इस बार रक्षाबंधन के मौके पर सिल्क की साड़ी को जरूर ट्राई करें. सिल्क की साड़ी क्लासिक है और आप इसे पहनकर एक शानदार लुक आसानी से पा सकते हैं. 

ग्रीन रंग की साड़ी 

Green Saree 1
Green saree ( ai image)

आप रक्षाबंधन के मौके पर हरे रंग की साड़ी को पहन सकती हैं. आप प्लेन या प्रिंटेड साड़ी को पहने. इसके साथ झुमके को जरूर ट्राई करें. 

कलर ब्लॉक साड़ी

Colour Block Saree
Colour block saree ( ai image)

अगर आप ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो आप कलर ब्लॉक साड़ी को ट्राई करें. ये साड़ी डिजाइन मॉडर्न ट्रेंड में बहुत पॉपुलर है. अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस साड़ी को जरूर ट्राई करें.

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी के मौके को बनाएं खास, हाथों में लगाएं मेहंदी, देखें बेस्ट डिजाइन आइडिया