Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी पर लगाएं सिंपल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन. इस रक्षाबंधन पर अपने हाथों को सजाएं यूनिक और लेटेस्ट मेहंदी आर्ट के साथ.
Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी का त्योहार सिर्फ मिठाई और तोहफों का नहीं होता बल्कि प्यार और सजने-संवरने का भी है. अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने हाथों में कुछ खास रचाना चाहती हैं तो ये सिंपल, यूनिक और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं. ये डिजाइन न सिर्फ देखने में सुंदर हैं बल्कि लगाना भी बेहद आसान है.

सिंपल बेल डिजाइन : अगर आपके पास समय कम है तो यह डिजाइन सबसे अच्छा है.इसमें एक पतली सी बेल हथेली से शुरू होकर उंगलियों तक जाती है. यह जल्दी लगती है और बहुत खूबसूरत दिखती है.

फिंगर टिप्स डिजाइन : जिन लड़कियों को सिंपल लुक पसंद है उनके लिए यह एक ट्रेंडी विकल्प है. इसमें सिर्फ उंगलियों पर छोटे-छोटे पैटर्न जैसे डॉट्स, पत्तियांं या गोल घेरे बनाए जाते हैं.

बैक हैंड फ्लोरल डिजाइन : राखी पर फोटो खिंचवाते समय हाथों को सुंदर दिखाने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है. इसमें हाथ के पिछले हिस्से पर फूल और पत्तियों से भरा एक सिंपल लेकिन एलीगेंट पैटर्न बनाया जाता है.

दिल और नाम वाला डिजाइन : यह डिजाइन आपके भाई के लिए एक खास और पर्सनल टच है. आप इसमें अपने भाई का नाम या उसके नाम के पहले अक्षर को एक दिल के अंदर मेहंदी से बनवा सकती हैं.

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास