EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस राखी भाई को दें ये दिल छू लेने वाला गिफ्ट, भाई के आंखों में छलक उठेंगे खुशी के आंसू


Raksha Bandhan Gifts: रक्षा बंधन सिर्फ राखी बांधने का त्योहार नहीं है, बल्कि यह भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक भी है. इस दिन भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है, लेकिन अब समय बदल रहा है. आज की आधुनिक बहनें भी अपने भाई को कुछ खास देना चाहती हैं. अगर आप भी सोच रही हैं कि इस रक्षा बंधन अपने भाई को क्या दें, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे स्मार्ट, सस्ते और इमोशनल गिफ्ट आइडियाज, जो आपके भाई के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स

भाई का नाम लिखा हुआ मग, कुशन, फोटो फ्रेम या फिर एक छोटा सा स्क्रैपबुक जिसमें आपके बचपन की यादें हों. ये गिफ्ट्स इमोशन से भरपूर होते हैं और भाई को हमेशा याद रहेंगे.

फिटनेस या हेल्थ से जुड़ा गिफ्ट

अगर आपका भाई हेल्थ कॉन्शियस है, तो उसे फिटनेस बैंड, योगा मैट, या हेल्दी ड्राई फ्रूट्स/स्नैक्स का बॉक्स गिफ्ट करें. ये दिखाता है कि आप उसकी सेहत की परवाह करती हैं.

Also Read: Raksha Bandhan Mehndi Design:अबकी राखी पर लगाये ये 10 आसान और शानदार मेहंदी डिजाइन

किताब या मोटिवेशनल जर्नल

अगर भाई पढ़ने का शौकीन है, तो कोई प्रेरणादायक किताब या डेली जर्नल गिफ्ट कर सकती हैं. इसमें आप पहले कुछ पन्नों पर उसके लिए पर्सनल मैसेज भी लिख सकती हैं.

डिजिटल गिफ्ट्स

आजकल ऑनलाइन कोर्स, म्यूजिक/वीडियो सब्सक्रिप्शन या गेमिंग वाउचर भी अच्छे डिजिटल गिफ्ट हो सकते हैं. खासकर अगर भाई कॉलेज या जॉब में हो तो.

अपने हाथों से बना गिफ्ट

कोई हैंडमेड कार्ड, राखी के साथ छोटा सा लेटर या भाई के लिए कुछ बेक करके देना भी बहुत खास हो सकता है. खासतौर पर अगर आप बच्चों या टीन्स हैं. गिफ्ट की कीमत नहीं, उसमें छिपा प्यार मायने रखता है. इसलिए जो भी दें, दिल से दें और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाएं. इस रक्षा बंधन, बहनें भी बनें गिफ्ट देने में एक कदम आगे.

Also Read: Hair Fall Remedy: बालों का झड़ना अब लगेगा सपना! अपनाएं ये जबरदस्त उपाय और पाएं घने-लंबे बाल