Happy Girlfriend Day Wishes Quotes: हर रिश्ते में प्यार और अपनापन जरूरी होता है, और जब बात गर्लफ्रेंड की हो, तो उसे स्पेशल फील कराना और भी जरूरी हो जाता है. National Girlfriend Day एक ऐसा मौका है जब आप अपने दिल की बात कुछ खास शब्दों में कह सकते हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए, हम लाए हैं कुछ ऐसे रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले मैसेज और कोट्स, जिन्हें पढ़कर आपकी गर्लफ्रेंड का चेहरा खिल उठेगा. इन प्यारे शब्दों को गर्लफ्रेंड डे के दिन पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को भेजें और से रिश्ते में मिठास घोलें.
Happy Girlfriend Day 2025
“तेरे साथ हर मोड़ आसान हो गया,
तेरे प्यार में हर दिन खास हो गया,
Girlfriend Day के बहाने एक बात कहनी है,
तू है तो हर मौसम मेरे लिए रब का तोहफा है.”
“तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है, तू साथ हो तो जिंदगी पूरी लगती है”
“तेरे बिना अधूरी सी लगती है जिंदगी मेरी,
तू साथ हो तो हर मुश्किल भी आसान लगती है.
हर पल सिर्फ तेरा एहसास चाहिए,
इस दिल को सिर्फ तेरा साथ चाहिए.”
“तू मेरे दिल की वो धड़कन है, जो बिना आवाज के भी सब कुछ कह जाती है.”
Happy Girlfriend Day 2025
“तू है तो हर दिन खूबसूरत लगता है,
तेरी मुस्कान में ही मेरा सुकून बसता है.
इस खास दिन पर तुझे बताना चाहता हूं,
तू मेरी जिंदगी की सबसे हसीन दास्तां है.”
“तू मिल गई तो हर शिकायत भूल गया, अब सिर्फ तुझे पाने की राहत बाकी है.”
तेरे बिना सब कुछ अधूरा है,
तेरे साथ ही तो मेरा वजूद पूरा है.
Girlfriend Day पर तुझसे ये वादा है,
तेरे साथ हर जन्म निभाना हमारा इरादा है.”
“Happy Girlfriend Day मेरी रानी, तू है तो हर दिन फुलों जैसी सुहानी.”
Happy Girlfriend Day 2025
“इस खास दिन पर तुझसे कहना चाहता हूं.
तेरा साथ मेरी हर खुशी की वजह है.
Happy Girlfriend Day मेरी जिंदगी,
तू है तो सब कुछ खूबसूरत लगता है.”
तू मेरी धड़कनों में यूं समाई है, जैसे सांसों में जिंदगी छुपाई है
ये भी पढ़ें: National Girlfriend Day 2025: कब और क्यों मनाया जाता है गर्लफ्रेंड डे? जानें इसका रोमांटिक कनेक्शन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.