EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

औसत बच्चा भी सोना की तरह चमकेगा, बस दें ये 3 चीजें – वरना टूट सकता है आत्मविश्वास


Parenting Tips: हर बच्चा टॉपर नहीं होता, लेकिन हर बच्चे में चमकने की क्षमता होती है. यह लेख उन औसत बच्चों की बात करता है जो भले ही 90% न ला पाएं, लेकिन अपनी मेहनत से कुछ बड़ा कर सकते हैं. अगर उन्हें मिले सराहना, विश्वास और सही संवाद. जानिए वो 3 जरूरी चीजें जो हर औसत बच्चे को चाहिए होती हैं, ताकि उसका आत्मविश्वास ना टूटे.

Parenting Tips: हर माता पिता को ऐसे बच्चे चाहिए होते हैं जो दिमाग से तेज हों, स्कूल में अच्छे मार्क्स लाता हो. जब बच्चे ऐसा करते हैं तो उन्हें शाबासी मिलती है. उनकी पसंद की चीजें उनके हाथ में दे दी जाती है, कई लोग तो सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें शेयर कर देते हैं. लेकिन उन बच्चों के बारे में कोई नहीं सोचता, जो पढ़ाई में औसत हैं. वह भी अपने तरफ से भरसक प्रयास करते हैं, लेकिन 80-90 परसेंट नहीं ला पाते हैं. अफसोस ऐसे बच्चों की कोई तारीफ नहीं करता है. परिणाम ये होता है उनका मनोबल गिरने लगता है. धीरे धीरे वह बच्चा माता पिता से दूरी बना लेता है. न चाहकर भी वह दूसरे बच्चों से खुद को तुलना कर अपने आपको कमजोर समझने लगता है. कई बार तो स्थिति ये आ जाती है कि वह अवसाद में चला जाता है. लेकिन शायद आप ये समझते नहीं कि इन बच्चों को भी उतना ही सपोर्ट चाहिए, जितना टॉपर्स को चाहिए होता है. आपको समझना होगा कि हर बच्चा अपने वजन के अनुसार ही भार ढोता है. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि औसत बच्चों को आखिरकार क्या चाहिए होता है.

औसत बच्चों पर भी ध्यान देना है बेहद जरूरी

माता पिता को समझना होगा कि देश, जिले या राज्य में बहुत कम बच्चे ऐसे होते हैं जो टॉपर्स होते हैं जो टॉपर्स होते हैं, अच्छे नंबर्स लाते हैं. ज्यादातर बच्चे एवरेज होते हैं. यानी कि वे बीच वाले कैटेगिरी में रहते हैं. न अधिक नंबर न ही बहुत कम नंबर. कई लोग ऐसे होते हैं जो समय के साथ बेहतर करते जाते हैं. ऐसे बच्चे पढ़ाई तो खूब करते हैं लेकिन उतनी चमक नहीं बिखेर पाते हैं. माता-पिता और शिक्षक अनजाने में उन्हें “ठीक ठाक” वाली कैटेगरी में डाल देते हैं. लेकिन यही सोच उनके अंदर धीरे-धीरे हीनभावना को जन्म देता है और धीरे धीरे आत्मविश्वास गिर जाता है.

Also Read: Parenting Tips: खुद होमवर्क करने बैठ जाएगा बच्चा और पढ़ाई भी करेगा मन लगाकर, ये सीक्रेट टिप्स बच्चे के अंदर जगाएंगे दिलचस्पी

कौन कौन सी 3 चीजें औसत बच्चों के लिए बेहद जरूरी होती है

तारीफ सिर्फ नंबरों पर नहीं, मेहनत पर भी करें सराहना

औसत बच्चे अक्सर सुनते हैं. “अरे देखो फलां के 95% आए हैं, तुम सिर्फ 75% पर खुश हो?” लेकिन क्या किसी ने देखा कि वो बच्चा पिछली बार 60 पर था, अब 75 लाया है? सराहना सिर्फ उसके नंबर्स की नहीं, बल्कि उसके मेहनत की भी करनी चाहिए. अगर बच्चे बीते बार से कम मार्क्स भी लाया हो तो उनसे बोले- कोई बात नहीं. और मेहनत करो तुम अच्छे मार्क्स लाओगे. उनसे कहें कि आप उनपर बहुत भरोसा करते हैं कि तुम आगे बहुत अच्छा करोगा. ध्यान रखें इस दुनिया में कोई बच्चा कमजोर नहीं होता है, सबमें कुछ न कुछ प्रतिभा होती है.

जब बच्चा परफॉर्म नहीं भी कर पा रहा तब भी बोले, तुम- कर सकते हो

औसत बच्चों को अक्सर लगता है कि वह “किसी काम के नहीं” हैं. क्योंकि विभिन्न कारणों से चाह कर भी परफॉर्म नहीं कर पाता है. भले उनसे कोई कुछ न बोले, लेकिन रिजल्ट के बाद का माहौल उन्हें कमजोर फील कराता है. ऐसे समय में अगर माता-पिता का कह दें कि “तू कर सकता है, हमें तुझ पर गर्व है”. ये बातें उनके लिए संजीवनी बन सकता है.

औसत बच्चों को भी समय और बातचीत दोनों चाहिए होता है

अक्सर देखने को मिलता है लोग औसत बच्चों पर कम समय देते हैं. टॉपर्स बच्चों के लिए उनके भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो जाती है. औसत बच्चे अपनी बातों को दिल में दबा लेते हैं. लेकिन आपको समझना होगा कि उनके लिए भी चर्चाएं होनी चाहिए. उनसे पूछें कि उन्हें क्या चाहिए. उनके साथ हर हफ्ते बैठिए, और पूछिए- उन्हें क्या समझ में नही आ रहा है. या फिर उन्हें किस बात का डर है? वह क्या नया करना और सीखना चाहता है? याद रखें “हर बच्चा हीरे होता है- फर्क सिर्फ इतना है कि किसी की चमक पहले दिखती है, किसी की बाद में. फर्क न करें, उन्हें भी साथ लेकर चलें.”

Also Read: Parenting Tips: बच्चा पढ़ाई में पीछे क्यों रह जाता है? 90% पैरेंट्स कर रहे हैं ये आम गलती