Wrinkle Removal Tips: चेहरे की झुर्रियां उम्र के साथ तो आती ही हैं. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, स्ट्रेस, नींद की कमी और गलत लाइफस्टाइल के चलते ये जल्दी दिखने लगती हैं. बहुत से लोग महंगे क्रीम्स और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन उनका असर हमेशा पक्का नहीं होता. अगर आप भी झुर्रियों से परेशान हैं और बिना केमिकल्स के स्किन को फिर से जवान बनाना चाहते हैं. तो घरेलू नुस्खे ही सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे असरदार घरेलू उपाय जिनसे आप चेहरे की झुर्रियों को कुछ ही दिनों में कम कर सकेंगे.
Wrinkle Removal Tips: एलोवेरा जेल + नारियल तेल
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E होता है. जो स्किन को रिपेयर करता है और झुर्रियों को धीरे-धीरे कम करता है. वहीं नारियल तेल स्किन को मॉइस्चर देता है और एजिंग को स्लो करता है.
इस्तेमाल का तरीका: एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं. रात को सोने से पहले चेहरे पर मसाज करें. 7–10 दिन में फर्क दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें: Career After Marriage: शादी के बाद कैरियर कैसे संभालें? महिलाओं के लिए आसान और असरदार गाइड
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: साफ-सुथरी और चमकती त्वचा के लिए रोज करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन
Wrinkle Removal Tips: अंडा टाइटनिंग मास्क
अंडे की सफेदी में प्रोटीन होता है जो स्किन को टाइट करता है. यह झुर्रियों को कम करने और चेहरे की फाइन लाइन्स को हल्का करने में मदद करता है. स्किन को तुरंत फ्रेश लुक भी देता है.
इस्तेमाल का तरीका: एक अंडे की सफेदी को अच्छे से फेंटें. चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 2 बार करें.
Wrinkle Removal Tips: केले और शहद का न्यूट्रिशन पैक
केला विटामिन A और C से भरपूर होता है जो स्किन को नरिश करता है. वहीं शहद स्किन को मॉइस्चर देता है और नेचुरल ग्लो लाता है. यह कॉम्बिनेशन झुर्रियों को कम करने में बहुत असरदार है.
इस्तेमाल का तरीका: एक पका हुआ केला मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.
ये भी पढ़ें: Fitness Secret: 30 की उम्र के बाद अपनाएं ये हेल्थ रूटीन, हमेशा रहेंगे एक्टिव और यंग
ये भी पढ़ें: Best Natural Face Masks for Glowing Skin: स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये 4 नेचुरल फेस मास्क, ग्लोइंग स्किन पाएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.