Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. लोग इन्हें अक्सर कौटिल्य या फिर विष्णुगुप्त के नाम से भी जानते है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. अपनी इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया है जिनका ख्याल आपको उस समय रखना चाहिए जब आप लाख मेहनत कर रहे हों लें फिर भी आपको जीवन में सफलता न मिल रही हो. आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. जब आप इनका ख्याल रखते हैं तो आपकी जिंदगी पूरी तरह से देखते ही देखते बदलने लग जाती है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
सही समय पर कहें अपनी बात
आचार्य चाणक्य के अनुसार हर बात को कहने का एक सही समय होता है और उसी समय किसी भी इंसान को वह बात कहनी भी चाहिए. चाहे बात कितनी भी सही क्यों न हो अगर आप उसे गलत समय पर कहते हैं तो इसका परिणाम बुरा ही होता है. इसके विपरीत जब आप बातों को सही समय पर कहते हैं तो इसके परिणाम काफी ज्यादा बेहतर होते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: किसी में आपकी बेइज्जती करने की नहीं होगी ताकत, गांठ बांध लें चाणक्य की ये बातें
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
किसी से न शेयर करें ये बातें
चाणक्य नीति के अनुसार आपको गलती से भी अपनी प्लानिंग या फिर कमजोरियों को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आपके पास कितने पैसे हैं इस बात की जानकारी भी आपको किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. जब आप इन बातों को छुपाकर रखते हैं तो आपको एक बेहतर और सुरक्षित जीवन जीने का मौका मिलता है.
अपने मन और विचारों पर रखें काबू
अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जिसके अंदर गुस्सा, जलन या फिर दूसरों के प्रति ईर्ष्या की भावना है तो बता दें ये चीजें आपकी बर्बादी का कारण बनती है. वहीं, जब आप इन चीजों पर नियंत्रण रखते हैं तो आप दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान बन सकते हैं. इस तरह के जीवन में सबकुछ आसानी से हासिल कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: मरते दम तक नहीं सुधरते ये लोग, ज्ञान की सारी बातें हैं इनके सामने बेकार
ज्ञान की न होने दें कमी
चाणक्य नीति के अनुसार ज्ञान ही वह चीज है जो इंसान का सबसे बड़ा धन होता है. ज्ञान एक ऐसी चीज है जो आपके साथ जीवन के अंत तक साथ रहती है चाहे आपके पास और कुछ रहे या फिर न रहे. अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको हर दिन कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए.
संगति का रखें ख्याल
अगर आप गलत संगति में रहते हैं तो ऐसे में इसका असर आपके जीवन पर काफी जल्दी और काफी गहरा देखने को मिलता है. जब आप गलत संगति में रहते हैं तो आपकी जिंदगी बर्बाद होने में समय नहीं लगता है. आपको इस तरह के लोगों के साथ रहना चाहिए जो आपको सही रास्ता दिखाते हैं और आपकी जिंदगी में एक पॉजिटिव बदलाव लेकर आते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों की वजह से दुनिया के सामने झुक जाता है आपका सिर, हर कदम पर होती है बेइज्जती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.