Mango Recipe Ideas: गर्मी के मौसम में मिलने वाला आम का फल खाने में मीठा और स्वादिष्ट होता है. पके आम से आप ये स्पेशल और टेस्टी रेसिपी को आसानी से तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रेसिपी आइडिया.
Mango Recipe Ideas: आम एक ऐसा फल है जिसका सेवन अधिकतर लोग बड़े चाव से करते हैं. गर्मी के मौसम में आसानी से मिलने वाला फल मीठा और रसीला होता है. आम से कई तरह की चीजों को तैयार किया जाता है. कच्चे आम से चटनी, अचार का सेवन लोग बड़े शौक से करते हैं. पर क्या आपको पता है कि पके आम से भी कई चीजों को तैयार किया जा सकता है. इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसे ही कुछ रेसिपी आइडिया के बारे में जिसे आप पके आम से तैयार कर सकते हैं.
मैंगो कुल्फी

गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी कुल्फी से मजेदार कुछ नहीं है. आप आम से मैंगो कुल्फी को तैयार कर सकते हैं. ये खाने में बहुत ही टेस्टी होती है और बच्चों को भी बहुत पसंद आती है.
मैंगो हलवा

आम का हलवा भी आप ट्राई कर सकते हैं. सूजी और आम के कांबिनेशन से बना ये हलवा काफी स्वादिष्ट होता है. इसी आप आसानी से घर पर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Suji Recipe Ideas: हलवा नहीं, सूजी से तैयार करें ये आसान और डिलीशियस रेसिपीज
मैंगो स्मूदी

आम से आप मैंगो स्मूदी को बना सकते हैं. आम से इसे तैयार करें और ड्राई फ्रूट से इसे सजाएं. इसमें आइस क्यूब डालकर आप इसे सर्व करें.
मैंगो आइस टी

आप मैंगो आइस टी को बना सकते हैं. आम और चाय से बनी ये रेसिपी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. ये आइस टी गर्मी से राहत देगी और आप रिफ्रेश फील करेंगे.
मैंगो चीज केक

बच्चों और बड़ों सभी को केक पसंद आता है. केक में अगर आप कोई नया फ्लेवर ट्राई करना चाहते हैं तो आप मैंगो चीज केक जो जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ें- Sooji Cake: मीठा खाने का है मन, तो बनाएं हल्का और फ्लेवर से भरा स्पेशल रवा केक