EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किस्मत साथ न दे तो याद रखें ये विदुर नीति की बातें


Vidur Niti: अगर आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही तो विदुर नीति की इन बातों को गांठ बांध लें.

Vidur Niti: कई बार ऐसा होता है कि हम खूब मेहनत करते हैं सब कुछ ठीक करते हैं लेकिन फिर भी हमें लगता है कि किस्मत हमारा साथ नहीं दे रही. जैसे आप इंटरव्यू देते हैं अच्छी तैयारी करते हैं पर नौकरी नहीं मिलती या कोई काम करते हैं सब सही होता है फिर भी नुकसान हो जाता है. ऐसे में निराश होना स्वाभाविक है पर विदुर नीति हमें बताती है कि इस स्थिति को कैसे संभालना चाहिए.

  • कर्म पर ध्यान दें, फल पर नहीं : विदुर नीति कहती है कि इंसान को अपना कर्म पूरी ईमानदारी और लगन से करना चाहिए. अगर आप अपना काम अच्छे से करेंगे तो आज नहीं तो कल उसका फल जरूर मिलेगा भले ही तुरंत न दिखे. जब किस्मत साथ न लगे तब भी अपना कर्म करते रहें यही सबसे बड़ी ताकत है.
  • खुद को बेहतर बनाएं : जब चीजें हमारे हिसाब से न हों तो यह सोचने के बजाय कि मेरी किस्मत खराब है विदुर नीति कहती है कि हमें यह सोचना चाहिए कि मैं और क्या बेहतर कर सकता हूं. अपनी कमियों को पहचानें नई चीजें सीखें और अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं.
  • सब्र रखें : विदुर नीति सब्र और धैर्य का महत्व बताती है.सफलता अक्सर तुरंत नहीं मिलती. जब किस्मत साथ न दे तो इसका मतलब यह नहीं कि आप हार जाएं. हो सकता है यह सिर्फ एक परीक्षा हो. धैर्य रखें और लगातार कोशिश करते रहें. हर बड़े काम में समय लगता है.
  • अपनी गलतियों से सीखें : जब हमें लगता है कि किस्मत साथ नहीं दे रही तो अक्सर हम दूसरों या किस्मत को दोष देने लगते हैं. विदुर नीति सिखाती है कि अपनी असफलताओं की जिम्मेदारी लें और अपनी गलतियों से सीखें. हर गलती एक सबक होती है.

Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें

Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.