EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रिमझिम फुहारों में खिल उठेगा आपका अंदाज, इन साड़ियों से पाएं परफेक्ट लुक


Saree Ideas for Monsoon: बरसात के दिनों में अक्सर लोग आउटफिट को लेकर सोच में रहते हैं. अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो इस आर्टिकल से जानिए कुछ साड़ी आइडिया जिसको आप ट्राइ कर सकते हैं.

Saree Ideas for Monsoon: बारिश का सुहावना मौसम बेहद ही खूबसूरत होता है. इस मौसम में बारिश के कारण कई लोग फैशन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. मगर आप थोड़ा सा एफर्ट कर के इस सीजन में भी फैशनेबल लग सकते हैं. साड़ी से आप आसानी से एक बेहतरीन लुक पा सकते हैं. आप इस तरह की साड़ियों को ऑफिस लुक में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे की कुछ साड़ी आइडिया के बारे में. 

ऑर्गेंजा साड़ी को करें ट्राई

Organza Saree
Ai image

इस मौसम में कलर के साथ आप एक्सपेरिमेंट करें. आप ऑर्गेंजा साड़ी को ट्राई करें. पीले रंग की साड़ी इस मौसम में आपके ऊपर काफी खूबसूरत लगेगी. इसको आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें. अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस लुक को ट्राई कर सकते हैं. 

ग्रीन साड़ी 

Green Saree
Green saree ai image

बरसात के मौसम में ग्रीन रंग को जरूर ट्राई करें. आप सॉफ्ट फैब्रिक से बनी साड़ी को ट्राई कर सकते हैं. आप इस आउटफिट को फॉर्मल मीटिंग के लिए इस्तेमाल करें. ग्रीन की अलग अलग शेड से आप एक्सपेरिमेंट करें. 

यह भी पढ़ें- Earrings For Sawan: सावन लुक को बनाएं खास, इन ग्रीन कलर इयररिंग्स से दिखें स्टाइलिश

प्रिंटेड कॉटन साड़ी 

Printed Cotton Saree
Cotton saree ai image

इस सीजन में लाइट कलर की कॉटन साड़ी का यूज करें. प्रिंटेड कॉटन साड़ी को आप गोल्ड बाली के साथ ट्राई करें. कॉटन की साड़ी आप ऑफिस लुक में भी ट्राई कर सकते हैं. 

लिनेन की साड़ी 

Linen Saree 1
Blue saree ai image

लिनेन कि साड़ी भी इस मौसम के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. आप इसमें अलग रंग की साड़ी को ट्राई कर सकते हैं. ओकेजन के अनुसार आप हेयर स्टाइल करें.

यह भी पढ़ें- Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें 

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड