EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बुरी नजर से रुक गई है तरक्की, तो करें ये 5 आसान वास्तु उपाय, घर में लौट आएगी खुशहाली


Vastu Tips: अगर आपके काम या करियर में अचानक रुकावट आ रही है, सफलता हाथ आते-आते फिसल रही है, तो हो सकता है आप नजर दोष के शिकार हो गये हों. वास्तु शास्त्र में कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिनसे घर बैठे बुरी नजर का प्रभाव खत्म किया जा सकता है. जानिए ऐसे ही 5 आसान और असरदार वास्तु उपाय जो आपके जीवन की रुकावटें हटा सकते हैं.

Vastu Tips For Evil Eye: कभी कभी आपने देखा होगा कि किसी का व्यापार या करियर में सफलता की नयी उड़ान भरने के बाद अचानक से ढलान पर उतर जाता है. इसके बाद वह वापस ट्रैक पर उतरने की खूब कोशिश तो करता है लेकिन कामयाबी नहीं मिलती है. इसकी वजह या तो सही दिशा में मेहनत न करना हो सकता है या फिर उसे धरातल में उतारने में चूक. लेकिन कई बार यह दोनों चीजों को सही ढंग से करने के बाद भी रिजल्ट मन मुताबिक नहीं मिलता. ऐसे में हो सकता है कि किसी की बुरी नजर आपके काम पर पड़ गयी है. जो हमारे विकास में अवरोध बन गया है. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई सरल लेकिन प्रभावी उपाय बताए गए हैं जो घर पर ही किए जा सकते हैं और इससे आपके जीवन में फिर से गति और समृद्धि लौट सकती है.

क्या है नजर दोष?

नजर दोष यानी किसी की ईर्ष्या, जलन या नेगेटिव थॉट्स की वजह से उन्नति मार्ग में बाधा आ जाए. यह दोष आपके स्वास्थ्य, करियर, बिजनेस, शादीशुदा जीवन और मानसिक शांति पर बुरा असर डाल सकता है.

Also Read: Vastu Tips: अगर इन नियमों का कर लिया पालन तो घर पर आकर बस जाएंगी मां लक्ष्मी, आप भी जान लें

ये 5 वास्तु उपाय अपनाएं और हटाएं बुरी नजर का प्रभाव

  1. नजर उतारने के लिए नींबू-मिर्च का उपाय
    हर शनिवार को घर या दुकान के मुख्य दरवाजे पर 7 मिर्ची और 1 नींबू काले धागे में पिरोकर टांगें. यह नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकता है. ध्यान रहें कि सप्ताह में एक बार इसे बदलना जरूरी है. इसके बाद पुराने को किसी सुनसान जगह पर फेंक दें.
  2. नमक और फिटकरी का टोटका
    एक कांच के कटोरे में सेंधा नमक या फिटकरी भरकर घर के उत्तर-पूर्व कोने (ईशान कोण) में रखें. यह घर की निगेटिव एनर्जी को सोख लेता है और नजर दोष का प्रभाव कम करता है. हालांकि हर 10 दिन में इस नमक को बदलते रहें.
  3. घर पर लगाएं हरे पौधे और तुलसी का पौधा
    तुलसी का पौधा घर के सामने या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. यह नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है. इसके साथ ही मनी प्लांट, एलोवेरा या अरिका पाम जैसे पौधे घर की सकारात्मकता बढ़ाते हैं.
  4. काली मिर्च का उपाय
    अगर आपको लगे कि आपके काम रुक रहे हैं या धन अटक रहा है, तो शनिवार को 5 साबुत काली मिर्च को अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और चारों दिशाओं में फेंक दें. इसके बाद एक को ऊपर की तरफ आसमान में उछाल दें. यह नजर दोष दूर करने में कारगर माना जाता है.
  5. घर में लगाएं डोर दरवाजे पर वास्तु यंत्र या नजर बट्टू
    दरवाजे पर नजर बट्टू या वास्तु मिरर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रुक जाती है. साथ ही दरवाजे पर शुभ-लाभ, स्वस्तिक या ऊँ का चिन्ह भी लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

कैसे पहचानें कि नजर दोष है?

  • बिना कारण लगातार काम में नुकसान या रुकावट आ रहा हो
  • घर में बिना बात के कलह और तनाव का माहौल हो
  • आपके बच्चे बार बार बीमार पड़ रहे हों
  • कामों में बाधा आ रही हो, इस कारण बार-बार असफलता मिल रही हो
  • बार-बार धन हानि हो रहा हो

Also Read: सुबह उठते ही करें ये 7 काम लक्ष्मी जी खुद देने आएंगी आशीर्वाद, फिर कभी खाली नहीं होगी तिजोरी