Beauty Tips: अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आए हैं तो ऐसे में आपको इन तरीकों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जब आप इन तरीकों को आजमाते हैं तो आपके चेहरे से सारे जिद्दी पिंपल्स गायब हो जाते हैं.
Beauty Tips: पिंपल्स की समस्या से शायद ही कोई ऐसा हो जिसे जूझना न पड़ा हो. यह एक ऐसी मुसीबत है जो अक्सर उस समय आती है जब हम इसके लिए तैयार भी नहीं होते हैं और न ही हमें इसकी उम्मीद रहती है. जब चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं तो ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए हम कई तरकीब अपनाते हैं. कोई इनसे छुटकारा दिलाने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है तो कोई इन्हें फोड़ना शुरू कर देता है. अगर आप पिंपल्स को फोड़ते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक है. आपकी इस गलती की वजह से आपके पूरे चेहरे पर इसके जिद्दी दाग रह सकते हैं. आपके साथ ऐसा कुछ न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप एक ही दिन में इन जिद्दी पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
आइस क्यूब्स का इस्तेमाल
अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आए हैं तो ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निकला पिंपल जल्दी शांत होकर ठीक हो सकता है. आपके चेहरे पर जिस जगह पिंपल निकल आए हैं उस जगह पर पांच मिनट के लिए बर्फ को रगड़ें और इसके बाद उसी जगह पर हल्का गर्म सेंक लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन गलतियों की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण, घटने लगता है कोलेजन प्रोडक्शन
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
अगर आप इन जिद्दी पिंपल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए वाइट टूथपेस्ट से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. आपके चेहरे पर जिस जगह पिंपल्स निकल आए हैं उस जगह पर आपको वाइट टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद पिंपल्स रातों रात सूख सकते हैं. दिन में दो बार इसका इस्तेमाल पिंपल्स पर करें और अंत में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
नीम के पेस्ट का इस्तेमाल
चेहरे पर निकले पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों के पेस्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको नीम की कुछ फ्रेश पत्तियों को तोड़ लेना है और इसे अच्छे से पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इसे शहद या फिर ऐपल साइडर विनेगर के साथ अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लेना है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद सभी पिंपल्स हट सकते हैं.
टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल
अगर आप एक ही दिन में अपने चेहरे पर निकले पिंपल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में टी ट्री ऑइल से बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि अगर आपकी स्किन ऑइली है तो इसका इस्तेमाल न करें.
ये भी पढ़ें: Japanese Skincare Routine: क्यों होती है जापानी महिलाएं इतनी खूबसूरत? यहां जानें उनकी ग्लोइंग स्किन का राज