Latest Thread Kangan: आज के समय में महिलाओं के लिए, तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ खूबसूरत और मार्केट में आसानी से मिलने वाले थ्रेड कंगन.
Latest Thread Kangan: गहनों के मामले में महिलाएं कभी न नहीं कहती है.इनको चाहे जितनी भी चुड़ियां, कंगन मिल जाए इनका मन कभी नहीं भरता है.ऐसे में सावन भी आरहा है ढेरों त्यौहार हैं. उसमें पहनने के लिए तो अब नए कंगन चाहिए न ऐसे में लेटेस्ट थ्रेड कंगन सबसे बेहतर उपाय है आज के समय में महिलाओं के लिए, तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ खूबसूरत और मार्केट में आसानी से मिलने वाले थ्रेड कंगन.
हरे थ्रेड कंगन
सावन में हर जगह हरियाली होती है.ऐसे में अगर आप हरियाली तीज या फिर सावन की सोमवारी की पूजा कर रहे हैं तो ये कंगन पहन कर खुद को सबसे अलग कर सकते हैं.ये कांच की चूड़ियों में रेशम के धागों में लपेट कर बनाए जाते हैं.इस कंगन में कुंदन से कारीगरी भी की गई है.इसके साथ गजरे का टच देने के लिए इसमें गोल्डन बड्स भी लगाए गए हैं.

लाल थ्रेड कंगन
ये कंगन उन महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया हैं जिनकी अभी-अभी शादी हुई है और पहला सावन है.इस कंगन को पहन कर वो बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह लगेंगी.इसमें कुंदन के छोटे-छोटे स्टोन लगे हुए जो की काफी खूबसूरत आग रहे है और इसमें बीच-बीच में मेटल की भी चुड़ियां दी गई हैं.

नीले थ्रेड कंगन
कंगन तो सभी बड़े प्यारे होते हैं लेकिन कुछ कंगन कुछ खास लोगों के लिए बने होते हैं.इस कंगन को शादी शुदा महिला के साथ-साथ कुमारी लड़कियां भी पहन सकती हैं.इसमें छोटे-छोटे नग से जो कारीगरी की गई है वो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं साथ ही इसके अगल बगल में हल्के नीले रंग के भी कंगन दिए हुए है.जो पहनने के बाद हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे.

यह भी पढ़ें: Latest Gold Chain: चेन पहनने के हैं शौकीन तो आज ही चुने ये ट्रेंडिंग गोल्ड डिजाइन
यह भी पढ़ें:Bridal Earrings: नई नवेली दुल्हने अगर पहनेंगी ये झुमके, देखते ही रह जाएंगे सभी
यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Design: नई-नवेली दुल्हन लगाएं ये मेहंदी के डिजाइन, साजन जी हो जाएंगे दीवाने
यह भी पढ़ें:Bajuband Design: पिया जी से कहकर बनवा लीजिए ये बाजूबंध, सब खूब करेंगे तारीफ