EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बारिश के मौसम में बनाएं गरमागरम क्रिस्पी मशरूम पकौड़ा


Mushroom Recipe: आज हम आपको मशरूम से सब्जी और चिली नहीं, मशरूम से पकौड़ा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.

Mushroom Recipe: बारिश का मौसम हो या शाम की चाय का समय, गरमा-गरम पकौड़ों की बात ही कुछ और होती है. ऐसे में अगर आप कुछ नया और स्वाद में भरपूर बनाना चाहते हैं, तो मशरूम पकौड़ा एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसे बनाने के बाद आपको इसकी हर बाइट में आपको खाने में चटपटा आनंद आएगा. यह रेसिपी जल्दी बनती है और मेहमानों को भी बेहद पसंद आती है. तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से टेस्टी मशरूम पकौड़ा बनाने के बारे में.  

मशरूम पकौड़ा बनाने की सामग्री 

  • मशरूम – 200 ग्राम (चार टुकड़ों में काट लें)
  • बेसन – 1 कप
  • चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर -1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • गरम मसाला – आधा छोटा चम्मच
  • अजवाइन – आधा छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • नमक -स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकतानुसार (घोल बनाने के लिए)
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें- Cake Recipe: बिना ओवन कुकर में बनाएं बच्चों का फेवरेट ओरियो केक, जानें रेसिपी

यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई 

मशरूम पकौड़ा बनाने की विधि 

  • सबसे पहले मशरूम को धोकर छोटे टुकड़ों में काटें और सूखे कपड़े से पोंछ लें. 
  • अब एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला, अजवाइन, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिलाएं. 
  • अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका गाढ़ा घोल बना लें. 

यह भी पढ़ें- Sabudana Recipe: चटपटे स्वाद और हल्की भूख के लिए बेस्ट है ये साबूदाना भेल, जानें विधि 

  • अब इसमें मशरूम मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स करें. 
  • अब कड़ाही में तेल गरम करें और इसे मध्यम आंच पर पकौड़े गोल्डन ब्राउन होने तक तलें. 
  • तैयार हुए मुशरूम को निकालें और इसे हरी चटनी, इमली की चटनी या टमाटर सॉस के साथ गरमागरम परोसें. 

यह भी पढ़ें- Suji Recipe: जब भूख लगे हल्की, तो बनाएं झटपट सूजी रिंग्स

यह भी पढ़ें- Corn Recipe: रिमझिम बारिश में बनाएं चटपटा तंदूरी कॉर्न, जानें आसान विधि