EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पति की आयु कम करती हैं पत्नी की ये 2 आदतें


Chanakya Niti: क्या आप जानते हैं कि पत्नी की कुछ आदतें ऐसी भी होती हैं जो पति की आयु को प्रभावित कर सकती हैं? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन आचार्य चाणक्य की नीतियों में ऐसी बातें कही गई हैं जो आज भी चौंकाने वाली हैं. चाणक्य नीति के अनुसार, अगर पत्नी पति की इच्छा के विरुद्ध कुछ करती है चाहे वो उपवास ही क्यों न हो तो इसका असर सिर्फ रिश्ते पर नहीं, पति की आयु पर भी पड़ सकता है.

आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो दो आदतें जो पत्नी को भारी पड़ सकती हैं और जिनसे चाणक्य ने सख्त चेतावनी दी है.

Chanakya Advice for Wife: आचार्य चाणक्य कहते हैं

पति की इच्छा के विरुद्ध पत्नी को कोई चीज नहीं करनी चाहिए, यहां तक कि व्रत-उपवास भी पति की अनुमति से ही करना चाहिए. क्योंकि इस तरह पति की आयु कम होती है और पत्नी को घोर नरक भोगना पड़ता है.

इस नीति का आशय यह है कि पत्नी को अपने हर कार्य में पति की भावनाओं और सहमति का ध्यान रखना चाहिए. पत्नी का पति की इच्छा के विरुद्ध जाना न केवल वैवाहिक जीवन में कलह पैदा करता है बल्कि पति की सेहत और आयु पर भी बुरा प्रभाव डालता है.

Chanakya Niti Wife Habits: पत्नी की दो आदतें जो पति की आयु पर डालती हैं बुरा असर

Relationship Tips
Relationship tips

पति की इच्छा के विरुद्ध कार्य करना

यदि पत्नी पति की इच्छा के विरुद्ध जाकर कोई कार्य करती है, तो इससे पति को मानसिक तनाव हो सकता है. चाहे वो घर से बाहर जाने का निर्णय हो या कोई धार्मिक अनुष्ठान, पति की सहमति आवश्यक मानी गई है.

पति की अनुमति के बिना व्रत-उपवास रखना

चाणक्य नीति में यह कहा गया है कि पत्नी को कोई भी उपवास या व्रत पति की अनुमति से ही रखना चाहिए. यदि पत्नी बिना पति की इच्छा के उपवास करती है, तो इससे पति की आयु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पत्नी को पाप का भागी बनना पड़ता है.

आज के टाइम में पति-पत्नी दोनों समान भागीदार होते हैं. चाणक्य नीति का सार यह है कि दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं और सहमति का सम्मान करना चाहिए. आपसी संवाद और समझदारी ही रिश्ते को मजबूत बनाते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: इंसान के सबसे करीबी रिश्तेदार होते है ये 6 लोग

Also Read: Chanakya Niti: दुनिया में इससे बढ़कर कोई सुख नहीं- आचार्य चाणक्य से जानें क्या है वो चीज

Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.