EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड हो गई है नाराज तो करें ये 7 उपाय फिर देखें जादू, हंसकर लिपट जाएगी गले


Relationship Tips: रिश्तों में मनमुटाव होना आम बात है, लेकिन जब बात उसे ठीक करने का हो तो किसी एक का झुकना ही रिश्ते को बचा सकता है. अक्सर लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड का नाराज होना लड़कों के लिए सबसे बड़ी टेंशन बन जाता है. कॉल न उठाना, चैट का जवाब न देना, दूरी बनाना- ये सब इशारे हैं कि अब समय आ गया कि गर्लफ्रेंड के लिए कुछ खास करने का. अगर आप भी अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो हम लाए हैं आपके लिए 7 ऐसे असरदार उपाय, जिनसे रूठी हुई महबूबा फिर से आपके करीब आ सकती है.

इगो छोड़कर पहले माफी मांगें

लड़ाई चाहे जिसकी गलती से हुई हो, रिश्ते बचाने के लिए सबसे पहले झुकना जरूरी है. आगे बढ़कर सच्चे दिल से “सॉरी” कहना अक्सर किसी भी रिश्ते को बचाने का मजबूत कदम होता है.

Also Read: Chanakya Niti: इन लोगों की सलाह लेने वाला हो जाता है बर्बाद, पछतावा जीवनभर नहीं छोड़ता पीछा

पर्सनल मैसेज या लेटर लिखें

अक्सर दो लोगों के लड़ाई के बाद लड़कियां फोन उठाना बंद कर देती है या आपका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देती है. लेकिन अगर फोन पर बात न हो रही हो, तो एक प्यारा सा गिफ्ट के जरिये हैंडरिटन लेटर भेजें. आप चाहे तो मैसेज के जरिये भी अपने फीलिंग्स को जाहिर कर सकते हैं. याद रखें लेटर लिखते समय तर्क देने या आरोप लगाने से बचें.

गिफ्ट या सरप्राइज प्लान करें

छोटा सा गिफ्ट आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. कुछ न हो तो उसकी पसंदीदा चॉकलेट या फूल भी उनकी नाराजगी को दूर कर सकता है. खासकर अगर उसे बिना बताए सरप्राइज मिल जाए.

पुरानी यादें दिलाएं

नाराज गर्लफ्रेंड को उन लम्हों की याद दिलाएं जब आप दोनों साथ थे और कितना अच्छा महसूस करते थे. फोटोज, वीडियो या कोई खास जगह की बात करके इमोशनल कनेक्शन फिर से जगाएं.

स्पेस दें लेकिन साथ भी बनाकर रखें

अगर वह कुछ समय के लिए अकेले रहना चाहती है तो उसे स्पेस दें, लेकिन यह भी जताते रहें कि आप उसकी परवाह करते हैं. मैसेज या छोटी नोट्स से खुद को प्रेजेंट रखें.

दोस्तों की मदद लें

कभी-कभी कोई करीबी दोस्त जो दोनों को जानता हो, वह सुलह करवाने में मददगार साबित होता है. लेकिन ध्यान रखें यह तरीका तभी अपनाएं जब आपकी गर्लफ्रेंड ओपन माइंडेड हो.

कसम खाकर दोबारा वह गलती न दोहराने का वादा करें

अगर झगड़ा आपकी किसी आदत या गलती की वजह से हुआ हो, तो उसे बदलने की ठोस कोशिश दिखाएं. वादा करना और निभाना यही प्यार की असली परीक्षा है.

Also Read: Special Baby Names: आपकी बेटी के ये नाम हैं बेहद खास, सुनने वालों के चेहरे पर भी आ जाती है मुस्कान