Chanakya Niti: जिन घरों के लोग मानते हैं चाणक्य की ये बातें उन घरों में खुद आकर ठहरती है मां लक्ष्मी, जानें
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसे नियमों का जिक्र किया है जिनका पालन अगर आप अपने घर पर करते हैं तो मां लक्ष्मी खुद आपके घर पर आकर ठहरती है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. लोग इन्हें अक्सर कौटिल्य या फिर विष्णुगुप्त के नाम से भी जानते है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ नियमों का भी जिक्र किया है जिनका पालन अगर किसी भी घर पर किया जाता है तो उन घरों में मां लक्ष्मी खुद आकर ठहरती है. इन घरों में रहने वालों को जीवन में कभी भी पैसों से जुड़ी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता है और इन घरों में रहने वाले लोग जीवनभर तरक्की करते रहते हैं.
अन्न की नहीं होती बर्बादी
अगर आपके घर पर खाने की चीजों या फिर अन्न की बर्बादी होती है तो आपको आज ही संभल जाना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं मां लक्ष्मी हमेशा ही उनसे क्रोधित रहती हैं. अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर हो तो ऐसे में आपको अन्न की बर्बादी करने से बचना चाहिए. अगर खाना बच जाता है तो ऐसे में आपको उसे किसी जरूरतमंद या फिर जानवर को खिला देना चाहिए. अगर आप खाने की चीजों को फेंकते हैं तो ऐसे में आपको जीवनभर पैसों की तंगी से जूझना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: किसी में आपकी बेइज्जती करने की नहीं होगी ताकत, गांठ बांध लें चाणक्य की ये बातें
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
रखा जाता है साफ-सफाई का ख्याल
अगर आप अपने घर पर साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं तो मां लक्ष्मी खुद चलकर आपके पास आएगी. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप अपने खुद की साफ-सफाई का भी बराबर ख्याल रख रहे हों. जब आप ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको मिलना शुरू हो जाता है. इन घरों में रहने वालों को जीवन में कभी भी पैसों की तंगी से गुजरना नहीं पड़ता है.
मेहमानों का आदर-सत्कार
मेहमानों को हमेशा से ही भगवान का रूप माना गया है. ऐसे में अगर आप अपने घर पर आए मेहमानों की देखभाल सही से करते हैं और उनका आदर-सत्कार करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं तो आपके घर में धन और धान्य की कभी कमी नहीं होती है. इसके ठीक विपरीत अगर आप मेहमानों का अपमान करते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाती है और आपके घर पर कभी आकर ठहरती नहीं है.
दान-धर्म में नहीं होती कमी
अगर आप ऐसे घर में रहते हैं जहां के लोग हमेशा ही दान और धर्म के कार्यों में व्यस्त रहते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा जरूर ही बरसेगी. जब आप दूसरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाते हैं तो ऐसे में भगवान भी आपकी मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको जीवन में किसी भी चीज की कमी न हो तो ऐसे में आपको कभी भी जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं हटना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों की वजह से दुनिया के सामने झुक जाता है आपका सिर, हर कदम पर होती है बेइज्जती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.