EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जब मन हो कुछ हल्का खाने का, तो बनाएं कम मसाले वाली ये डिशेज


Less Spicy Recipe Ideas: मसालों का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. लेकिन कई बार कुछ हल्का और कम मसालेदार खाने का मन करता है. ऐसे में आप इन डिशेज को आसानी से तैयार कर सकते हैं. ये खाने में काफी हल्के और स्वादिष्ट होते हैं.

Less Spicy Recipe Ideas: हमारे रोजाना के खाने में मसालों का यूज जरूर होता है खासकर सब्जी बनाते वक्त. सब्जी का सेवन हर दिन के खाने में होता है. मसालों का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. लेकिन कई बार कुछ हल्का और कम मसालेदार खाने का मन करता है तो आप इन रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. कम मसालों के होने पर भी ये डिशेज काफी स्वादिष्ट होती हैं. तो आइए जानते हैं इन रेसिपी के बारे में. 

आलू जीरा बनाएं

Aloo Jeera
Aloo jeera ( ai image)

आलू जीरा की सब्जी कम मसालों से बनाई जाती है और ये जल्दी से तैयार भी हो जाती है. इसको बनाने के लिए तेल में एक चम्मच जीरा, सूखी लाल मिर्च और हींग को डालें. अब लाल मिर्च पाउडर और आधा चम्मच धनिया पाउडर को डाल दें. मसालों में आप उबले आलू को छोटे टुकड़ों में काटकर डालें और फ्राई करें. धनिया के पत्तों से इसे सजाएं. 

कद्दू की सब्जी 

Pumpkin Dish
Kaddu sabji ( ai image)

कद्दू की नमकीन मीठी सब्जी भी कम मसालों से बनाई जाती है. इसके लिए तेल में राई और हींग को डालें. अब इसमें पीले कद्दू के टुकड़ों को डालें और इसे फ्राई करें. इसमें हल्दी और नमक को मिक्स करें और ढककर पकाएं. जब ये पक जाए तो इसमें एक छोटा चम्मच गुड़ को मिक्स कर दें. इसका सेवन आप रोटी या पूरी के साथ करें. 

यह भी पढ़ें- Chilla Recipe: सुबह-सुबह झटपट बनाएं आसान रेसिपी, आटे से तैयार करें स्वादिष्ट चीला

पत्ता गोभी और मटर

Gobhi Dish
Cabbage sabji ( ai image)

पत्ता गोभी, आलू और मटर की सब्जी भी आप ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए तेल में एक छोटा चम्मच जीरा, हरी मिर्च और हींग को डाल दें. इसमें एक चम्मच लहसुन और अदरक के पेस्ट को मिक्स करें. सभी सब्जियों को डालकर नमक डालें. हल्दी डालकर पकाएं. इसमें आप हल्के मसाले डालकर अच्छे से पकाएं. ढक्कन लगाकर इसे पकाएं.

लौकी की सब्जी 

Lauki Sabji
Lauki sabji ( ai image)

लौकी को छोटे टुकड़ों में काट लें और तेल में आधा छोटा चम्मच जीरा, मिर्च और हींग डाल दें. इसमें लौकी को मिक्स करें और नमक डालकर ढक दें. अब इसमें आप हल्दी और आधा चम्मच धनिया पाउडर और टमाटर डालकर पका लें. धनिया पत्ते से इसे सजाएं.

यह भी पढ़ें- Mix Veg Paratha: बच्चों के लंच बॉक्स और नाश्ते के लिए बेस्ट, बनाएं मिक्स वेज पराठा

यह भी पढ़ें- Poha Pakoda: पोहा से बनाएं कुछ अलग, तैयार करें मजेदार पकौड़े