EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कॉर्न और चीज का क्रिस्पी कमाल, ऐसे बनाएं सुपर टेस्टी सैंडविच


Cheesy Corn Sandwich Recipe : चीजी कॉर्न सैंडविच बनाना जितना आसान है खाने में उतना ही स्वादिष्ट. अब आप बिना किसी झंझट के झटपट अपने परिवार और दोस्तों के लिए यह लाजवाब नाश्ता तैयार कर सकते हैं.

Cheesy Corn Sandwich Recipe: चीजी कॉर्न सैंडविच एक परफेक्ट रेसिपी है जो हर उम्र के लोगों की फेवरेट होती है. गरमा-गरम टोस्टेड ब्रेड उस पर मखमली चीज और मीठे कॉर्न का मेल. यह स्वाद किसी भी हल्की भूख को मजेदार बना सकता है. चाहे हो सुबह का ब्रेकफास्ट, बच्चों का टिफिन या शाम की चाय का टाइम ये सैंडविच हर मौके पर एकदम फिट बैठती है.

सामग्री

  • उबला हुआ स्वीट कॉर्न – 1 कप
  • कद्दूकस किया हुआ मोज़ेरेला या प्रोसेस्ड चीज – ½ कप
  • ब्रेड स्लाइस – 8 (सफेद या ब्राउन)
  • मक्खन (बटर) – 2 टेबलस्पून
  • मेयोनीज़ – 1 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
  • काली मिर्च पाउडर – ¼ टीस्पून
  • चिली फ्लेक्स – ¼ टीस्पून (वैकल्पिक)
  • मिक्स्ड हर्ब्स / ऑरिगेनो – ½ टीस्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार

बनाने की विधि

  • फिलिंग करें तैयार : एक बाउल में उबला हुआ कॉर्न, कद्दूकस किया हुआ चीज, मेयोनीज, काली मिर्च, चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो और नमक डालें.अच्छे से मिलाएं ताकि एक क्रीमी और फ्लेवरफुल फिलिंग तैयार हो जाए.
  • सैंडविच बनाएं : ब्रेड की एक स्लाइस लें और एक साइड पर बटर लगाएं.दूसरी साइड पर तैयार फिलिंग फैलाएं और दूसरी ब्रेड स्लाइस से ढक दें (जिस पर बटर ऊपर की ओर हो).
  • टोस्ट करें : नॉन-स्टिक तवे या सैंडविच मेकर में ब्रेड को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.बटर की वजह से ब्रेड बाहर से खस्ता और अंदर से चीजी हो जाएगी.
  • सर्व करें : सैंडविच को डायगनल काटें. टोमैटो केचप, गार्लिक डिप या हरी चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें.

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी